बिना मेहनत चांदी की तरह चमक उठेगा लोहे का गंदा तवा, बस अपनाएं ये आसान टिप्स

बिना मेहनत चांदी की तरह चमक उठेगा लोहे का गंदा तवा, बस अपनाएं ये आसान टिप्स

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

हर घर में रोटी बनाने के लिए तवा का इस्तेमाल किया जाता है और कुछ लोग लोहे के तवे पर रोटी सेंकते हैं. रोटी बनाते समय अक्सर सूखा आटा तवे पर गिर जाता है और चिपककर जल जाता है, जिसके बाद तवा धीरे-धीरे काला हो जाता है. इसके बाद काले हो चुके तवे को धोने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है, तो आज हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप लोहे के तवे या जले गंदे अन्य बर्तनों को आसानी से चमका सकते हैं.

तवे को चमकाने के लिए चाहिए सिर्फ 3 चीजें

काले तवे को बिना किसी झंझट के साफ कर सकते हैं और तवे को चमकाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी. तवे को साफ करने के लिए आपको एक चम्मच नमक, दो नींबू और पानी चाहिए.

काले तवे को चमकाने का घरेलू उपाय

जले हुए तवे को गैस के ऊपर रख दें और थोड़ा सा पानी डाल दें. जब पानी गर्म हो जाए, तब नमक डालकर आंच हल्की कर दें और फिर दोनों नींबू को निचोड दें. इसके बाद नींबू से करीब 2 से 3 मिनट तक जले हुए स्थान पर रगड़ें. 2-3 मिनट तक तवे को रगड़ने के बाद जमा गंदगी निकल जाएगी और तवा एकदम चमकने लगेगा.

सफाई में विनिगर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर तवा काफी ज्यादा जला हो तो इसे साफ करते समय विनिगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले तवे को गर्म करें और उसके ऊपर नींबू के रस डालकर घिसे. इसके ऊपर से थोड़ा विनिगर डालकर साफ करें. इसके साथ ही थोड़ा सा नमक भी डाल सकते हैं. इस उपाय को करने के बाद तवा एकदम चमकने लगेगा. तवे को साफ करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इन तरीकों को अपनाते समय तवा गरम होना चाहिए.

यह भी पढ़े

मशरक के युवक की आरा में गोली मारकर हत्या, परिजनों में छाया मातम

भेल्दी में करंट लगने  युवक की मौत

जिले के सभी कृषि समन्वयक पांच सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालिन हड़ताल पर गये

मैरवा में आयोजित हुआ सावन महोत्सव कार्यक्रम

वाराणसी में सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने सुनी लोगो की फरियाद,सैकड़ो प्रार्थना पत्रों में से पाँच का हुआ निस्तारण

यूपीएस की तैयारी कर रहे आईआईटीअन युवक की हुई आकस्मिक मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!