गंदी प्रेस से कपड़ों में भी लग जाते हैं दाग, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

गंदी प्रेस से कपड़ों में भी लग जाते हैं दाग, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

अक्सर हमारी प्रेस (Iron) में कपड़े जल कर चिपक जाते हैं, या फिर जंग लगने की वजह से कपड़ों पर दाग पड़ जाते हैं. ऐसे में प्रेस की निचली लोहे की प्लेट पर लगे ये दाग आसानी से नहीं निकलते हैं, बल्कि प्रेस करने पर हमारे नए कपड़ों में चिपक कर उन्हें भी खराब कर देते हैं. आज हम ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिनसे प्रेस पर लगे कड़े से कड़े दाग मिनटों में साफ हो जाएंगे.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

प्रेस साफ करने के घरेलू नुस्खे

दाग लगी आयरन दुकान वाले भी साफ नहीं कर पाते हैं और यदि कर भी दें तो इसमें एक मोटी रकम खर्च होती है. इसलिए ऐसे काम में ये छोटे से घरेलू नुस्खे बड़े काम के साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे घर पर कर सकते हैं प्रेस को साफ.

करें बेकिंग सोडे का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा रसोई के साथ ही सफाई में भी अक्सर काम आता है. प्रेस साफ करने के लिए बेकिंग सोडे को पानी में मिलाकर घोल बना लें. सोडे की मात्रा पानी से दोगुनी होना चाहिए. किसी चम्मच की मदद से, पेस्ट को गर्म आयरन के दाग वाले भाग पर अच्छी तरह लगाएं. 2-3 मिनट तक पेस्ट लगा रहने दें. इसके बाद गीले कॉटन के कपड़े से पोछकर साफ कर लें. आयरन पर लगे हर तरह के दाग हट जाएंगे.

चूना-नमक है अचूक उपाय

प्रेस से जंग (Rust) हटाने के लिए चूना और नमक उपयोग में लाया जा सकता है. चूना और नमक एक समान मात्रा में मिलाकर, हल्का गीला सा घोल बनालें. पूरी प्रेस पर अच्छी तरह लगाएं. कुछ समय बाद कपड़े से साफ करें, जंग हट जाएगी.

घर रखी बुखार की दवाई भी है कारगर

पैरासिटामोल (Paracetamol) दवाई में कुछ ऐसे पदार्थ मिले होते हैं जो क्लीनिंग एजेंट का काम भी करते हैं. तो सबसे पहले प्रेस को हल्का गर्म करें. अब घर में रखी पैरासिटामोल की बड़ी गोली (Tablet) उठाएं और उसको गर्म प्रेस पर घिसें. पूरी प्रेस पर पैरासिटामोल की एक परत चढ़ने तक घिसते रहें. इसके बाद गीले कपड़े से आयरन को साफ करें. जब तक प्रेस साफ न हो इस प्रक्रिया को दोहराते रहें.

यह भी पढ़े

मशरक के युवक की आरा में गोली मारकर हत्या, परिजनों में छाया मातम

भेल्दी में करंट लगने  युवक की मौत

जिले के सभी कृषि समन्वयक पांच सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालिन हड़ताल पर गये

मैरवा में आयोजित हुआ सावन महोत्सव कार्यक्रम

वाराणसी में सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने सुनी लोगो की फरियाद,सैकड़ो प्रार्थना पत्रों में से पाँच का हुआ निस्तारण

यूपीएस की तैयारी कर रहे आईआईटीअन युवक की हुई आकस्मिक मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!