जिलाधिकारी व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया ब्यूरो प्रमुख / सुनील मिश्रा वाराणसी (यूपी)
वाराणसी / मीरजापुर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। जिसके तहत निरीक्षण के क्रम में जिला कारागार के अंतर्गत स्थित बैरक, मेस, परिसर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोई आपत्तिजनक बात प्रकाश में नहीं आयीं। जहां निरीक्षण के तहत जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक द्वारा
[wds id=”3″]
जिला कारागार में निरुद्ध महिला कैदियों व पुरुष कैदियों के कक्ष में जाकर सघनतापूर्वक जांच पड़ताल की गई। वहीं उन्हें मिलने वाले भोजन आदि की भी जानकारी संयुक्त रूप से ली गई। इसके साथ ही जिला कारागार के अंतर्गत साफ सफाई की व्यवस्था भी देखी गई। जिस पर संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा रमेश यादव सहित पुलिस बल के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।