जिला पदाधिकारी, सिवान-सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार ने 9 मामलो की सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जिला पदाधिकारी सिवान- सह- द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 के अंतर्गत कुल 09 मामलों की सुनवाई की गई।
जिनमें से 02 मामलों यथा (1) जयनारायण ठाकुर, पिता-स्व० रामभरोसा ठाकुर, ग्राम-नयागांव, वार्ड नं0-09, प्रखण्ड-सिसवन, (2) फहीम अहमद, पिता-मो० हातिम, पता-पियाउस गायघाट, प्रखण्ड-पचरुखी, जिला-सिवान की सुनवाई पूर्ण करते हुए निष्पादित किया गया।
अन्य शेष 07 मामले यथा (1) ज्ञान्ती देवी, पति-बेंगा पंडित, ग्राम-नयागॉव, पो०-चैनपुर, थाना-चैनपुर (सिसवन), (2) रूबी देवी, पति-विधार्थी पांडे, ग्गाम-मधवापुर, पो०-द्दितौली, थाना-चैनपुर सिसवन, (3) श्रीमती लिलावती देवी (पूर्व मुखिया), ग्राम पंचायत राज-चकरी, प्रखण्ड-रघुनाथपुर, (4) श्री योगिन्द्र यादव, पिता-श्री रघुनाथ यादव, ग्राम+पो०-रफिपुर, प० टोला, प्रखण्ड-हुसैनगंज, (5) सायदा खातुन, पिता-स्व० महमद, ग्राम-सरेयां, प्रखण्ड-हुसैनगंज, (6) पंकज कुमार सिंह, पिता-धर्मनाथ सिंह, प्रखण्ड-लकड़ी नबीगंज एवं (7) विजय प्रताप सिंह, ग्राम-बढई टोला, प्रखण्ड-गोरेयाकोठी, जिला-सिवान में सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़े
भारत में जाति जनगणना से क्या लाभ है?
भेल्दी मेें चोरों ने घर से लाखों के जेवर चुराए,पुलिस जांच में जुटी
अनियंत्रित पिकअप मंदिर में घुसी, चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल
चमनदीप ने सीबीएसई के दसवीं परीक्षा में 94 प्रतिशंक अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
Raghunathpur: शिवम पांडेय ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94.6% अंक लाकर परिवार का नाम किया रौशन