*डिजिटल वोटर आईडी कार्ड 15 मार्च तक डाऊनलोड कर लें मतदाता – उप ज़िला निर्वचन अधिकारी*

*डिजिटल वोटर आईडी कार्ड 15 मार्च तक डाऊनलोड कर लें मतदाता – उप ज़िला निर्वचन अधिकारी*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी यानी मतदाता दिवस के दिन डिजीटल वोटर कार्ड (ई-इपिक) की सुविधा को शुरू किया था। इस डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (e-EPIC) कहा जाता है। बता दें कि इस वोटर कार्ड को आफ नॉन एडिटेबल पीडीएफ फॉर्म में e-Aadhar Card के तर्ज पर सेव कर सकते हैं। इसके अंतर्गत वाराणसी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान जोड़े गए नए मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है) में से इपिक डाउनलोडिंग हेतु अवशेष बचे मतदाताओं से ई-इपिक डाउनलोडिंग की सुविधा प्रदान की गई है।इस सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता ई-इपिक फ्रॉम वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या एनवीएसपी पर जाकर ई-इपिक डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई-इपिक डाउनलोडिंग से अवशेष मतदाताओं द्वारा डाउनलोडिंग संबंधित कार्यवाही 15 मार्च तक सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश हैं। उक्त अवशेष मतदाताओं से ई-इपिक डाउनलोडिंग कराए जाने हेतु 7 मार्च दिन रविवार तथा 13 मार्च दिन शनिवार को विशेष तिथि नियत की गई है।उप जिला निर्वचन अधिकारी के अनुसार ई-इपिक डाउनलोडिंग में किसी भी समस्या के समाधान हेतु 384-पिंडरा क्षेत्र के लिए तहसील पिड्रा नंबर 9005388785, 385-अजगरा क्षेत्र हेतु ब्लाक चोलापुर मोबाइल नंबर 8115160825, 386-शिवपुर क्षेत्र हेतु तहसील सदर मोबाइल नंबर 7275912815, 387-रोहनिया क्षेत्र हेतु ब्लॉक काशी विद्यापीठ मोबाइल नंबर 9792502395, 388-वाराणसी उत्तरी क्षेत्र के लिए तहसील सदर मोबाइल नंबर 9235837564, 389- वाराणसी दक्षिणी क्षेत्र हेतु तहसील सदर मोबाइल नंबर 9415305487, 390-वाराणसी कैंटोनमेंट क्षेत्र हेतु तहसील सदर मोबाइल नंबर 7398357225 तथा 391 सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र हेतु तहसील राजातालाब मोबाइल नंबर 6394464101 पर संपर्क कर समस्या का समाधान किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नए मतदाताओं जिनके नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 (17 नवंबर, 2020 से 15 दिसंबर, 2020) के दौरान जोड़े गए हैं एवं उनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है, ई-इपिक डाउनलोडिंग का कार्य प्रत्येक दशा में 15 मार्च, 2021 से पूर्व कर ले।

Leave a Reply

error: Content is protected !!