सीवान के भगवानपुर हाट में बाप ने अपने ही चार संतान की कर दिया हत्या, दो की हालत गम्भीर
मृतकों में तीन पुत्र और एक पुत्री शामिल
घटना से एक बार फिर दहला सीवान
एक पुत्र और पत्नी की हालत गम्भीर, पटना रेफर
आरोपी गिरफ्तार,मामले की जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
मंगलवार की सुबह की बड़ी खबर सीवान से आ रही है. यहां पर चार बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या की खबर सुन सभी सन रह गए .यह घटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा अली मर्दनपुर की है.
घटन के बारे में बताया जा रहा है अवधेश चौधरी ने आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया है.किसी बात को लेकर शख्स ने पत्नी के साथ विवाद किया और उसके बाद पत्नी और पांच बच्चों को मार डाला. एक बच्चे और पत्नी की स्थिति गंभीर है.जिसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी अवधेश चौधरी खानदानी मानसिक रूप से कमजोर है। उसके पिता, दादा परदादा सभी मानसिक रूप से कमजोर रहे है। उसने अपने परिवार को ही सफाया कर दिया।