महिला सफाई कर्मी ने खोल लिया था अपना क्लीनिक, इलाज से गर्भवती महिला की मौत, मृत बच्चे का शव डस्टबिन में फेंका

महिला सफाई कर्मी ने खोल लिया था अपना क्लीनिक, इलाज से गर्भवती महिला की मौत, मृत बच्चे का शव डस्टबिन में फेंका

श्रीनारद मीडिया,  सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में एक झोलाछाप महिला डॉक्टर के इलाज से एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर आरोपी महिला डॉक्टर रेखा को गिरफ्तार कर उसके क्लीनिक को सील कर दिया है। आरोपी महिला बिना किसी मेडिकल डिग्री के क्लीनिक चला रही थी।

मृतका संध्या परिवार के साथ हर्ष विहार के सबोली में रहती थीं। परिवार में पति अर्जुन सिंह, चार वर्षीय बेटी वर्षा और तीन वर्षीय बेटी टीना है। अर्जुन एनडीएमसी में नौकरी करते हैं। अर्जुन के अनुसार, उनकी पत्नी संध्या छह महीने की गर्भवती थी। उनका स्वामी दयानंद अस्पताल से इलाज चल रहा था। शनिवार को अचानक संध्या की तबीयत खराब हो गई। अस्पताल में भीड़ और कोरोना संक्रमण के चलते वह उसे पास के एक वैष्णव क्लीनिक पर दिखाने के लिए लेकर पहुंच गए।

क्लीनिक में मौजूद महिला रेखा ने कहा कि वह डॉक्टर है और उनकी पत्नी को ठीक कर देगी। रेखा ने अर्जुन से जांच वाली सभी रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट देखने के बाद संध्या को अंदर बेड पर लिटा दिया और 16 हजार रुपये जमा करने को कहा। अर्जुन ने तुरंत रुपये जमा कर दिए। इसके बाद रेखा ने अर्जुन को घर से संध्या के लिए चाय लेकर आने को कहा। थोड़ी देर बाद अर्जुन चाय लेकर क्लीनिक पर पहुंचे और संध्या से मिलने के लिए कहा तो रेखा ने उनसे साफ मना कर दिया। उसने कहा कि अभी एंबुलेंस मंगा रही हूं, संध्या को अस्पताल भेजना है। इसी बीच अर्जुन के रिश्तेदार और जानकार भी वहां पहुंच गए और संध्या से मिलने के लिए हंगामा करने लगे।

मृतक नवजात बच्चे को डस्टबिन में डाला

थोड़ी देर बाद पता चला कि संध्या के साथ उसके बच्चे की भी मौत हो चुकी है। उसके मृत नवजात बच्चे को डस्टबिन में डाल दिया था। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और संध्या व बच्चे के शवों को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।

पहले एक क्लीनिक में सफाई करती थी रेखा

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी महिला रेखा के पास मेडिकल की कोई डिग्री नहीं है। जांच के दौरान बाद में पता चला कि आरोपी महिला रेखा मीत नगर के एक क्लीनिक पर साफ-सफाई का काम करती थी और बाद में उसने खुद का क्लीनिक खोल लिया था। पुलिस ने अर्जुन सिंह की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी महिला रेखा को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी महिला का सहायक रुपये लेकर फरार

संध्या के पति अर्जुन का आरोप है कि उनके पास 50 हजार रुपये थे। उन्होंने संध्या की रिपोर्ट और रुपये एक थैली में रखे हुए थे। संध्या की मौत पर जैसे ही लोग हंगाम करने लगे, वैसे ही क्लीनिक पर काम करने वाला आरोपी महिला रेखा का सहायक रुपये व रिपोर्ट लेकर भाग गया।

यह भी पढ़े

गैस सिलिंडर भराने जा रही किशोरी से पड़ोसी ने की दरिंदगी

सीवान में चौथी शादी करने से पहले तीसरी पत्नी के पिता ने  थाने में दी सूचना; शादी रूकवाने गयी पुलिस पर घरवालों ने कर दिया हमला

कार की ठोकर लगने से एक  स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल

नीतीश सरकार पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों का बढ़ा हुआ वेतन अप्रैल से ही देगी

भगवानपुर हाट की खबरें :  चिकित्सक की गाड़ी लूट  मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Leave a Reply

error: Content is protected !!