बस और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत…9 घायल

बस और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत…9 घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

छठ पर घर जा रहे बीएमपी के दो जवानों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला

दोस्त ने ही सिर में मार दी तीन गोली, मृतक के घर में चल रहा था छठ पर्व की तैयारी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक बस और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गयी. जबकि कुल 9 घायल हो गये. जिसमें से की पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में दो बच्चे और तीन महिला भी शामिल है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा गांव के पास की है.

स्थानीय लोगों ने भिजवाया अस्पताल

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस और स्कॉर्पियो दोनों की रफ्तार काफी तेज थी. तेज रफ्तार के चलते ही यह हादसा हुआ है. घटना में स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.

श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे थे रांची

जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो सवार सभी लोग सहरसा जिले से झारखंड के रांची जा रहे थे. इसी दौरान नवादा में यह हादसा हो गया. सभी घायल सहरसा जिले के सितुआ गांव के रहने वाले हैं. जो अपने एक परिजन के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए रांची जा रहे थे. हादसे में घायल चालक की अस्पताल में इलाज को दौरान मौत हो गयी है. मृतक की पहचान सहरसा निवासी कमर्वीर के रूप में हुयी है. जबकि घायलों की पहचान ब्रम्हदेव यादव, मुकेश कुमार,राहुल कुमार, मन्नू कुमार, अंकुश कुमार, सोनी देवी व अन्य के रूप में हुई है.

बस चालक व खलासी मौके से भागा

घटना के बाद बस चालक और खलासी मौके से भागने में सफल रहा. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने हादसे का मुआयना किया. पुलिस ने बताया कि हादसे में स्कॉर्पियो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. जबकि कुल 9 लोग घायल हैं. घायलों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गयी है. आरोपी बस चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

छठ पर घर जा रहे बीएमपी के दो जवानों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला

छठ पर घर जा रहे दो बीएमपी जवानों के घर मातम पसर गया. भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिलौटी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौके पर भी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह दोनों जवान एक ही बाइक से बक्सर के डुमरांव से मोतिहारी जा रहे थे.

इसी दौरान बिलौटी गांव के एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक भी पलट गया. मगर चालक किसी तरह से वहां से निकलकर फरार हो गया. दुर्घटना में मारे गए दोनों जवानों की पहचान बिहार सशस्त्र पुलिस के जवान सुशील कुमार झा (25) और जगदीश साह (26) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक सुशील झा पश्चिमी चंपारण के टिकटा थाना के बेहारी गांव के रहने वाले हैं. वहीं जगदीश साह सुगौली थाना के पंजियरवा गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद दोनों के घरों में मातम पसर गया.

बीएमपी-4 में पोस्टेड थे जवान

भोजपुर में दुर्घटना में मारे गए दोनों जवान बीएमपी-4 में पोस्टेड थे. 112 गश्ती दल के पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि वो घटना के बाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों को उठाकर पास के शाहपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक आरा की तरफ से आ रही थी.

उसे बाइक में जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद ट्रक सड़क से नीचे गिरकर पलट गयी. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है. साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

घर में पसरा मातम

दोनों जवानों के घर पर छठ पूजा के खरना की तैयारी चल रही थी. इसी में शामिल होने के लिए दोनों जवान अपने घर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही, दोनों के घरों में चीख-पुकार मंच गयी. आनन-फानन में दोनों के परिजन भोजपुर के लिए रवाना हो गए. छठ के खुशियों के बीच मातम पसर गया है. जवान की मौत के बाद बड़ी संख्या में बीएमपी-4 के जवान अस्पताल पहुंच गए हैं.

दोस्त ने ही सिर में मार दी तीन गोली, मृतक के घर में चल रहा था छठ पर्व की तैयारी

पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में बचपन के एक दोस्त ने एक डीजे संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृत 28 वर्षीय शत्रुघ्न कुमार आर ब्लॉक स्थित बंगलिया अखाड़ा का निवासी था. उसके सिर में तीन गोलियां मारी गयीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

दोस्त ने दोस्त को मारी गोली!

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात डीजे संचालक को उसके बचपन के दोस्त कनकटवा ने शत्रुघ्न को फोन किया और सचिवालय थाना क्षेत्र के पेसु स्थित एक मंदिर के पास बुलाया. उसने फोन पर कहा कि मुझे 200 रुपये की जरूरत है. इसके बाद शत्रुघ्न ने बोरिंग रोड में रहने वाले दोस्त गौतम को फोन कर स्कूटी लेकर बुलाया. गौतम की स्कूटी पर बैठ कर मंदिर पहुंच गया.

वहां पहले से कनकटवा खड़ा था. शत्रुघ्न जब उसे 200 रुपये देकर जाने लगा, तो उसने कहा कि मुझे आर ब्लॉक रोड नंबर-1 के पास छोड़ दो. इसके बाद शत्रुघ्न ने गौतम को पंचमुखी मंदिर के पास इंतजार करने को कह कर कनकटवा को छोड़ने चला गया. करीब आधे घंटे के बाद जब शत्रुघ्न नहीं लौटा, तो गौतम वहां से पैदल ही आर ब्लॉक रोड नंबर-1 के पास पहुंच गया. वहां देखा कि शत्रुघ्न के सिर में गोली लगी है और अपराधी उसकी स्कूटी भी लेकर फरार हो गया है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!