फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल किया, सदर अस्पताल रेफर

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल किया, सदर अस्पताल रेफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,के. के. सिंह सेंगर, एकमा, सारण    (बिहार):


छपरा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र में एकमा बाजार के ब्लॉक रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में अज्ञात अपराधियों ने कंपनी के मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया। लूटपाट में असफल होने पर वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों का पिछा करते हुए गोली लगने से घायल अवस्था में ही मैनेजर ने साहस का परिचय देते हुए सड़क पर दौड़ कर अपराधियों को पकड़ लिया। लेकिन अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
इसके बाद घायल मैनेजर समीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु खुद ही पहुंचा। जबकि सड़क पर आने-जाने वाले लोग वारदात से अंजान बने रहे।
वहीं वारदात की जानकारी पाकर एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने सीएचसी पहुंच कर घायल मैनेजर का प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर उपचार हेतु एम्बुलेंस से सदर अस्पताल छपरा भेजा।
बताया गया है कि एकमा बाजार में ब्लॉक रोड में सीएचसी व पीएचईडी कार्यालय के समीप स्थित मांझी थाना क्षेत्र के नचाप गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह के मकान के प्रथम तल पर कमरे में सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड का दफ्तर संचालित है। गुरुवार की सुबह लगभग 9:30 बजे फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में तीन अज्ञात अपराधी ग्राहक बनकर मास्क व गमछा लगाए हुए पहुंचे। बताया गया है कि इस दौरान दफ्तर में मात्र मैनेजर ही मौजूद थे। अपराधियों ने बताया कि मुबारकपुर गांव से आए हैं और उन्हें रुपये जमा करना है। इसके बाद कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अपराधियों ने मैनेजर से रुपए रखने वाले लॉकर की चाबी मांगा। मैनेजर द्वारा चाबी देने से मना करने पर अपराधियों ने पिस्टल से मैनेजर के दाहिनी जांच में एक गोली मार दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। बताया गया है कि अपराधी मैनेजर का मोबाइल फोन भी अपने साथ लेते गये। इस दौरान मैनेजर ने साहस दिखाते हुए दफ्तर अपराधियों का पिछा कर नीचे सड़क पर पकड़ लिया। लेकिन अपराधियों ने अपना पिछा छुड़ाकर शंकर उत्सव हॉल के समीप पहले से खड़ा किए हुए ब्लैक कलर की ग्लैमर बाइक पर सवार होकर ताजपुर रोड की तरफ फरार हो गये।

 


इसके बाद गोली लगने से घायल मैनेजर खुद ही लड़खड़ाते हुए लहुलूहान हालत में चलकर उपचार हेतु सीएचसी पहुंचा। पुलिस को हैरानी इस बात की है कि इतने में कोई भी राहगीर अथवा आसपास के लोग वारदात से अंजान बने रहे और मदद को आगे नहीं आए।
उपचार के दौरान घायल मैनेजर की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली इलाके के गंगाउत गांव निवासी झगलू राम के पुत्र नेबू लाल (34) के रुप में हुई है। इस बीच एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी व अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय ने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर सहित आसपास के निजी प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने की कार्रवाई की है। पुलिस को इस दिशा में काफी सफलता भी मिलने की उम्मीद जताई गई है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायल मैनेजर का फर्द बयान लिया गया है। एसडीपीओ सदर एमपी सिंह सहित एसआईटी टीम ने भी मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखकर जांच-पड़ताल किया।

यह भी पढ़े

सड़क पर जलजमाव और कीचड़़ को लेकर सोहावन हाता में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दूसरे दिन अतरसन व रसूलपुर पहुंची टीकाकरण एक्सप्रेस, 88 लोगों ने ली वैक्सीनेशन

हुलेसरा गांव के लोगो को बारिश होते ही आवागमन की समस्या हो जाती है उत्पन्न

1 जून से लागू हो रहे हैं नए नियम,कहां-कहां होगा बड़ा बदलाव?

भतीजा की बारात जा रहे चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!