*जमीन कारोबारी एनडी तिवारी की हत्या मामले में तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ FIR*

*जमीन कारोबारी एनडी तिवारी की हत्या मामले में तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ FIR*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / जमीन कारोबारी एनडी तिवारी की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में रोहनिया पुलिस ने भाई डीपी तिवारी की तहरीर पर तीन नामजद व दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लोगों का कहना है कि एनडी तिवारी की हत्या रेकी करने के बाद की गई है। 48 वर्षीय नारायण दत्त तिवारी उर्फ एनडी तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी बीती रात अपने बाइक से दर्शन कर घर लौट रहे थे। पिछले 15 दिन से रोज वह शूलटंकेश्वर महादेव का दर्शन करने जाते थे। हमलावरों को उनके आने-जाने का वक्त पता था। कुरुहुआ स्थित एक स्कूल के पास सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर एनडी तिवारी की हत्या कर दी थी। छोटे भाई दुर्गा प्रसाद तिवारी उर्फ डीपी तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।नामजद आरोपी नीरज कुमार, धीरज कुमार पुत्र नंदा व दयानंद पांडेय पुत्र कृष्णा नंद पांडेय निवासी कुरुहुआ व दो अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 334, 504 के तहत मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद और पैसे के लेनदेन से जुड़ा लग रहा है। वारदात स्थल के इर्द-गिर्द सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए हैं। गोली मारने वालों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!