वार्ड सदस्य के साथ मारपीट कर जाति सूचक गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन के सदस्य ललन शर्मा के साथ मारपीट
करने तथा जाति सूचक गाली गलौज करने का प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन शनिवार को
थाने में दिया । इस मामले के जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया । जख्मी
श्री शर्मा ने थाने में दिए गए आवेदन के कहा है कि शनिवार को शौचालय जांच करने आए सरकारी कर्मियों के सहयोग के लिए वार्ड के सदस्य होने के नाते साथ साथ गया हुआ था ।
जहां मलिकपुरा निवासी राम बाबू सिंह आए और सिर पर वार कर दिए ।जब मै गिर पड़ा तो
उन्होंने जाति सूचक गाली गलौज करते हुए लात , जूता से मेरी पिटाई करते हुए मेरे जेब से राम
बाबू सिंह ने 78 सौ रुपया छीन लिया । उन्होंने चार पांच अज्ञात लोगो को भी आरोपित किया है ।