आग ताप रही महिला के कपड़े में लगी आग,झुलसी अवस्था में पीएचसी में भर्ती
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण(बिहार)
सारण जिले के मशरक पीएचसी में शनिवार की देर रात आग से झुलसी अवस्था में ईलाज के लिए एक अधेर महिला को भर्ती कराया गया। जहा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर रेफर कर दिया। झुलसी महिला की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी दिनेश्वर प्रसाद सिंह के 50 वर्षीय पत्नी सरोज सिंह के रूप में हुई। मामला है कि घर के सभी सदस्य पड़ोस में जन्मदिन की पार्टी में गये थे उसी दौरान घर पर बोड़सी में महिला आग ताप रही थी कि नाइटी में आग लग गई और झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों द्वारा इलाज के लिए आनन फानन में इलाज के निकटतम पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया।