क्राइमसीवान

कारबाईन के साथ जिले के टाॅप टेन पांच अपराधी हुए गिरफ्तार

कारबाईन के साथ जिले के टाॅप टेन पांच अपराधी हुए गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
लोक आस्_था का महापर्व छठ व्रत की
previous arrow
next arrow
०
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
लोक आस्_था का महापर्व छठ व्रत की
previous arrow
next arrow

चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्‍वेलर्स में लूट की घटना को दिये थे अंजाम

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले  जी.बी. नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चॉड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेर्ल्स में  विगत 13 अक्‍टूबर .2023 को दोपहर करीब 02:30 बजे 02 मोटर साईकिल सवार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा घुसकर लूटपाट के क्रम में दूकानदार आकाश कुमार एवं एक अन्य दूकानदार पिन्टु कुमार को गोली मार दिए जाने की घटना कारित की गई। इस घटना में आकाश कुमार की मृत्यु हो गई जबकि अन्य दूसरा व्यक्ति पिन्टु कुमार जख्मी हो गए।

इस संबंध में जी.बी. नगर थाना में अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया तथा घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान कर गिरफ्तारी एवं लूटे गए जेवरात की बरामदगी हेतु एक विशेष टीम को गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी द्वारा इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त सुजीत कुमार बिंद को जेवरात सहित इस घटना में शामिल अन्य सहयोगी अपराधकर्मी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

सुजीत कुमार बिंद के साथ सिवान जिला के टॉप-10 अपराधियों में से विक्रम उर्फ झींगना तथा अंगद मिश्रा को गिरफ्‌तार किया गया है। गिरफ्‌तार अपराधकर्मियों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र, गोली एवं दूकान से लूटे गए सोना एवं चॉदी के कुछ जेवरात बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है तथा वर्तमान में न्यायिक जमानत पर जेल से बाहर थे।

इन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी से नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत उडान एक्सप्रेस कुरियर कंपनी के कार्यालय से 4 लाख 25 हजार रू० की लूट की घटना तथा जी०बी० नगर थाना अन्तर्गत चॉरी बाजार के करीना ज्वेलर्स में घटित डकैती सह हत्या की घटना का सफल उदभेदन हुआ। दो फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है तथा अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है।

जिला के टॉप टेन गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :

1- सुजीत कुमार बिंद पिता रामाशीष सिंह, साकिन भरौली थाना आंदर जिला सिवान

2- विक्रमजीत गुप्ता उर्फ झींगना पिता बालदेव प्रसाद गुप्ता, साकिन मखदुमसराय,

थाना सराय ओ०पी० जिला सिवान। (टॉप-10)

3-अजीत कुमार उर्फ अमर बिंद उर्फ बाबू पिता स्व० जयप्रकाश प्रसाद साकिन भरौली थाना आंदर जिला सिवान।

4- अंगद मिश्रा पिता सुभाष मिश्रा, साकिन हरदिया, थाना पचरुखी जिला

सिवान । (टॉप-10)

5- अमरेन्द्र पटेल पिता हरिशंकर पटेल, साकिन रामनगर, थाना नगर, जिला सिवान।

बरामदगी :-

1- कार्बाइन-01, मैगजीन-02, गोली-04 (9 एम०एम० का)

2-पिस्टल-01, मैगजीन-02 गोली-04 (.32 बोर का),

3-देशी कट्टा-02, 04 (315 बोर का),

4-बुलेट मोटर साईकिल-01

6-मोबाईल-03

5-लूटा हुआ सोना-111 ग्राम

6-लूटा हुआ चाँदी -2 कि0ग्रा0 495 ग्राम ।

7-गाँजा-3 कि0ग्रा0 570 ग्राम।

8-स्मैक का पुड़िया-64 पीस ।

टॉप-10 अपराधकर्मी विक्रम उर्फ झींगना का अपराधिक इतिहास।

1- पचरुखी सराय थाना कांड सं0-297/14 दिनांक-15.09.14 धारा-392 भा०द० वि० ।

2-सिवान नगर सराय थाना कांड संख्या-453/14 दिनांक-31.10.14 धारा-394/411 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

3-सिवान मुफ्फसिल थाना कांड सं0-425/14 दिनांक-27.09.14 धारा-399/402/414 भा०द०वि० एवं 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट।

4-गोपालगंज थाना कांड सं0-28/15 दिनांक-21.01.15 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।

5-हुसैनगंज थाना कांड सं0-47/23 दिनांक-11.03.23 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।

6-जी0बी0 नगर थाना कांड सं0-390/23 दिनांक-13.10.23 धारा-396 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

टॉप-10 अपराधकर्मी अंगद मिश्रा का अपराधिक इतिहास।

1- जी0बी0 नगर थाना कांड सं0-390/23 दिनांक-13.10.23 धारा-396 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

2-हुसैनगंज थाना कांड सं0-47/23 दिनांक-11.03.23 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।

3- मॉझागढ थाना कांड सं0-274/20 धारा-414/399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

4-नगर थाना कांड संख्या-391/23 धारा-392 भा०द०वि० ।

टॉप-10 अपराधकर्मी अजीत कुमार का अपराधिक इतिहास ।

1- हुसैनगंज थाना कांड सं0-47/23 दिनांक-11.03.23 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।

2-जी0बी0 नगर थाना कांड सं0-390/23 दिनांक-13.10.23 धारा-396 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट

यह भी पढ़े

सीवान जिला के टॉप टेन अपराधकर्मी गिरफ्तार

रघुनाथपुर : उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया चार दिवसीय छठव्रत

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ छठ पूजा 2023।

सिवान बिहार: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please Support us by Disable your Ad Blocker