बेहतर समाज के लिए सबको सोचना होगा, सिर्फ बातें नहीं, काम करना होगा : गरीब रक्षक आर्मी

बेहतर समाज के लिए सबको सोचना होगा, सिर्फ बातें नहीं, काम करना होगा : गरीब रक्षक आर्मी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सोनपुर, सीवान (बिहार):

सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल  मुख्यालय स्थित गरीब रक्षक कार्यालय पर सोमवार को गरीब रक्षक आर्मी कार्यालय पर बीपीएससी की तैयारी कर रहे बच्चो से मिलने पहुंचे सीआईएसएफ डेप्युटी कमांडेंट राकेश निखज को कार्यक्रम के दौरान देश सेवा के साथ साथ समाज में बेहतर कार्य हेतु गरीब रक्षक आर्मी प्रमुख प्रभात रंजन ने क्रिस्टोग्राफर के प्रसिद्ध पुस्तक महाभारत का राज एवम अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

इस दौरान संगठन प्रमुख प्रभात रंजन ने कहा की भारत में तेजी से आर्थिक और राजनीतिक बदलाव हो रहे हैं। जब आर्थिक और राजनीतिक बदलाव होते हैं तो उसका सीधा असर समाज पर पड़ता है और ऐसे में सामाजिक संरचनाएं टूटती हैं। संरचनाओं के टूटने का असर लोगों की मानसिकता पर गहरा पड़ता है। तय है इससे हर उम्र और हर तबके के लोगों पर प्रभाव पड़ता है।

लेकिन क्या जो सामाजिक बदलाव हो रहा, वो सही है? जिन हालात में हम रह रहे हैं क्या उससे हम संतुष्ट हैं? क्या समाज के हर तबके तक वो सारी चीज़े पहुंच रही हैं जिसकी उन्हें उम्मीद है? इन सारे सवालों से जूझना ज़रूरी है और गंभीरता से सोचना ज़रूरी है। इस मौके पर अर्चना सिंह, सिमरन भारद्वाज, करीना कुमारी, ट्विंकल सिंह, प्रियव्रत सिंह उर्फ मैक्स , हर्ष सिंह, ऋतिक भारद्वाज, हर्ष राजपूत , वीरभद्र सिंह, कुणाल सिंह, गौरव सिंह , यशवंत कुमार समेत कई संगठन के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

बेहतर समाज के लिए सबको सोचना होगा, सिर्फ बातें नहीं, काम करना होगा : गरीब रक्षक आर्मी

विद्या भारती विद्यालयों के शिशु वर्ग का 33 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह 17 मई से होगा शुभारंभ

सीवान के तितिर स्तूप पर विश्व कल्याण की कामना के साथ की गई भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!