सामुदाय प्रतिनिधियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय महाराजगंज में संकुल मध्य विद्यालय महाराजगंज के संकुलाधिन कुल 11प्राथमिक/मध्य विद्यालयो की समूहवार चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला पूर्वाहन10बजे सेआयोजित है।जो दिनाँक12मार्च से प्रारंभ हो16मार्चको समाप्त होगा।संकुल केंद्र मध्य विद्यालय के सीआरसीसी कुमार राजकपूर ने बताया कि लोक सहभागिता व विद्यालय शिक्षा समिति के चार दिवसीय ई-कंटेंट
के माध्यम से होने वाली प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को उनके अधिकार व कार्यो के प्रति जागरूक करना है।श्री कुमार ने बताया कि विद्यालय विकासयोजना का निर्माण, विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना प्रपत्र का निर्माण,बाल संसद ,मीना मंच, मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का सभी विद्यालयो में संचालन, शिक्षा समिति का चुनाव, विभाग द्वारा समय समय पर दी जाने वाली राशि का अनुश्रवण करना, मध्यान भोजन की मानक की जाँच पड़ताल करना सहित अन्य बिंदुयो पर परिचर्चा की जानी है।
यह भी पढ़े
बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने की जीजा की निमर्मता से हत्या.
तीन दिवसीय चौथा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव भगवानपुर में‚ तैयारी पूरी
क्या जीएसटी लगने से सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल के दाम?
बिहार में भाई ही बना भाई का दुश्मन,पीट-पीटकर कर दी हत्या.