सड़क हादसे में सीवान  के एक ही परिवार के चार लाेगोंं की मौत

सड़क हादसे में सीवान  के एक ही परिवार के चार लाेगोंं की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार के सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के कोदई के रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज लखनऊ के लोक बंधु हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ। इधर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मृत्यु होने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है। हादसा रविवार सुबह हुई।

सभी लोग अपने सफारी गाड़ी में सवार होकर जयपुर के मानसरोवर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीवान अपने पैतृक गांव कोदई आ रहे थे। तभी यूपी के उन्नाव, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आगरा जा रहे अनियंत्रित ट्रक विपरीत दिशा से सफारी कार में जाकर टकरा गई।

घटना के बाद हसनगंज इंस्पेक्टर अखिलेशचंद्र पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखनऊ लोक बंधु हॉस्पिटल भेज दिया। जबकि दो लोगों की गंभीर स्थिति में इलाज चल रही है। घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि लखनऊ से आगरा जा रहे ट्रक ड्राइवर को नींद आ गई, जिसके बाद कंटेनर लिए ट्रक सीधा सामने से जा रही सफारी गाड़ी में घुस गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गया।

सड़क हादसे में सभी मृतक सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के कोदई गांव निवासी एक ही परिवार के रहने वाले है। इनमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 2 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान पचरुखी के कोदई रहने वाले शिवशंकर मिश्र के पुत्र अखिलेश मिश्र (40) पत्नी बबिता देवी (38) पुत्री प्रियांशी (12) व भतीजी ज्योति (18) शामिल है।

जबकि गंभीर रूप से घायलों में मित्र रूपम कुमार तथा संतोष मिश्रा के रूप में हुई। मृतक अखिलेश मिश्र अपने छोटे भाई विकास मिश्र की शादी में जयपुर के मानसरोवर से गांव आ रहे थे। शादी 22 जून को होनी थी। हादसे के बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा है।

यह भी पढ़े

0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जरूर पिलाएं दो बूंद पोलियो की खुराक : सिविल सर्जन

अतिकुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है पोषण पुनर्वास केंद्र

चाकू गोंद कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

मोरा गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में सत्रह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

Leave a Reply

error: Content is protected !!