श्रीअष्टभुजी दुर्गा शतचंडी महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ सिसवन‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर मुबारकपुर स्थित बड़ी काली स्थान के समीप नवनिर्मित मंदिर में हो रहे श्री दुर्गा शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ का आरंभ हुआ। जिसमें पांच हजार एक महिलाओं ने कलश में जल भरा तथा यज्ञाचार्य ने कलश स्थापित कराकर यज्ञ का शुभारंभ कराया।
यज्ञ मंडप परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई। यहां से भव्य कलश यात्रा निकाला गया। पांच हजार एक महिलाओ ने सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए आगे बढ़ी तो भक्ति की बयार बहने लगी। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव व जय माता दी के जयघोष से वातावरण भक्ति मय हो गया। जुलूस में चल रहे हाथी, घोड़ा, बैंडबाजा व सजाई गई झांकी कलश यात्रा आकर्षण के केंद्र रहे। कलश यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर चैनपुर बाजार, नयागांव मोड़, अंबेडकर चौक, मुबारकपुर, मोरवन, होते हुए सिसवन स्थित सरयू नदी पर पहुंची। जहां कलश में जल भरा गया। उसके बाद सिसवन बाजार, घुरघाट, रामपुर होते हुए यज्ञ मंडप पहुंची। जहां यज्ञाचार्य श्री अखिलानंद शास्त्री एवं लक्ष्मीनीधि मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना करा कर यज्ञ का शुभारंभ कराया।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ कलशयात्रा के साथ चल रहे थे।मौके पर धमु यादव,रमेश तिवारी,दीपक कुमार‚ बंटी गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतू बिहार राज्य सिनियर महिला हैंडबॉल टीम मे मैरवा की छ: खिलाड़ी चयनीत
थमने का नाम नही ले रहा पशु तस्करी ,जमसिकडी़ में मवेशी लदा ट्रक जब्त
चाकू की नोंक पर बहन की ननद से किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाई
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.