व्यापारी पंचायत से रुकेगा व्यापारियों का उत्पीड़न – अनूप शुक्ला

व्यापारी पंचायत से रुकेगा व्यापारियों का उत्पीड़न – अनूप शुक्ला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया/ सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला के तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे के अंतर्गत पराड़कर भवन वाराणसी में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश व्यापी व्यापारी महापंचायत 29 जनवरी को कानपुर के मर्चेंट चेंबर हाल से शुभारंभ होकर प्रदेश के सभी जनपदों से होकर लखनऊ रमाबाई मैदान में संपूर्ण होगी। जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों के व्यापारी नेता हिस्सा लेकर व्यापारियों को प्रमुख मांगो एवं अधिकारियों की मांग करेंगे।

एक मांग पत्र माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री तक भेजा जाएगा। विगत दिनों में जैसे कि व्यापारियों पर अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न बड़ा है जिससे व्यापारी बहुत परेशान है। सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं। इन सभी विषयों पर व्यापारी नेताओं के साथ चर्चा कर आगे रणनीति बनाई जाएगी। इसलिए व्यापारी महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। वाराणसी में नवनिर्वाचित नगर कार्यकारिणी का गठन कर राजेश केसरी को नगर अध्यक्ष बनाया गया। हाजी बिलाल अहमद महासचिव बनाया गया। रविशंकर केसरी को सचिव बनाया गया। गिरिजेश कुमार मिश्रा एवं जितेंद्र जयसवाल को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।

प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से बदरुद्दीन अहमद राष्ट्रीय महासचिव, सुनील शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, किशन जयसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, आनंद पांडे वाराणसी जिला अध्यक्ष, आशुतोष दुबे प्रदेश सचिव, मानिक चंद पांडे युवा जिला अध्यक्ष वाराणसी, राजेश उपाध्याय प्रदेश सचिव, जयप्रकाश जयसवाल युवा नगर अध्यक्ष वाराणसी, पंडित विनोद शर्मा जिला महासचिव वाराणसी, रामकेश पांडे जिला महासचिव वाराणसी, सुनील मिश्रा मीडिया प्रभारी, अभिजीत केसरी, रितेश चतुर्वेदी, शैलेश सिंह युवा प्रदेश सचिव, सुनंदा सिंह प्रदेश सचिव महिला, इमरान नगर सचिव वाराणसी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!