महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,मोतिहारी,बिहार में हिन्दी पखवाड़ा-2021 का हुआ समापन.

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,मोतिहारी,बिहार में हिन्दी पखवाड़ा-2021 का हुआ समापन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

हिन्दी पखवाड़ा-2021′ समापन दिवस’

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

हिन्दी साहित्य के वरिष्ठ आलोचक आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के जयंती के अवसर पर हिन्दी विभाग में हिन्दी साहित्य सभा का गठन किया गया। इस सभा के गठन का उद्देश्य साहित्यिक और वैचारिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। विभाग के अध्यक्ष प्रो.राजेन्द्र सिंह एवं सभी शिक्षकों के दिशानिर्देशन में हिन्दी साहित्य सभा ने हिन्दी पखवाड़ा-2021 कार्यक्रम श्रृंखला की रूपरेखा बनाने से लेकर उसे मूर्त रूप देने में सहयोग प्रदान किया है।

हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण इस प्रकार है

दिनांक 14/9/2021 को चाणक्य परिसर स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। उद्धाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि हमें देशज भाषाओं के प्रति आग्रही होना होगा। भाषाएं हमारे स्वाभिमान का प्रतीक हैं। इन्हें बोलने में हमें शर्म नहीं गर्व की अनुभूति होनी चाहिए। प्रति-कुलपति प्रो.जी.गोपाल रेड्डी ने हिन्दी विभाग को शुभकामनाएं देते हुए युवाओं का आह्वान किया।


मुख्यअतिथि प्रो.मनोज दीक्षित(पूर्व कुलपति, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद) एवं मुख्य वक्ता डॉ. गोविंद शर्मा( निदेशक, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास) ने राजभाषा हिन्दी की व्यवहारिक स्थिति पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गरिमा तिवारी(सहायक आचार्य, हिंदी विभाग) एवं मंच संचालन सुजाता कुमारी और विकास गिरी(शोधार्थी, हिन्दी विभाग) ने किया।


दिनांक 16/9/2021 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय परिसर में परिसर निदेशक प्रो.पवनेश कुमार के मार्गदर्शन में हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। ‘हिन्दी के विकास में मीडिया की भूमिका’ विषयक निबन्ध लेखन प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव(सह-आचार्य, हिन्दी विभाग) थे। सह-संयोजक के रूप में डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र(सहायक आचार्य, माध्यम अध्ययन विभाग) एवं डॉ. शिवेंद्र सिंह(सहायक आचार्य, वाणिज्य विभाग) ने प्रतिभागियों का दिशा निर्देशन किया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से कुल 18 विद्यार्थी, शोधार्थी साथियों ने प्रतिभागिता की। निबन्ध-लेखन का मूल्यांकन डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र(सहायक आचार्य, माध्यम अध्ययन विभाग) ने किया।

गाँधी भवन परिसर, बनकट में दिनांक 17/9/2021 को स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता परिसर निदेशक प्रो.प्रसूनदत्त सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी। डॉ. अनिल प्रताप गिरी(सह-आचार्य, संस्कृत विभाग) एवं डॉ. उमेश पात्रा(सहायक आचार्य, अंग्रेजी विभाग) ने प्रस्तुतियों का मूल्यांकन भाषा, कथ्य एवं प्रस्तुतिकरण के आधार पर किया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से कुल 13 विद्यार्थी, शोधार्थी साथियों ने प्रतिभागिता की। मंच संचालन सोनू कुमार ठाकुर(शोधार्थी,हिन्दी विभाग) एवं प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. गरिमा तिवारी(सहायक आचार्य, हिन्दी विभाग) ने किया।


दिनांक 20/9/2021 को गाँधी भवन परिसर,बनकट में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘उच्च शिक्षा में हिन्दी:साधक या बाधक’ विषयक वादविवाद प्रतियोगिता का संयोजन प्रो.प्रमोद मीणा(आचार्य,हिन्दी विभाग) ने किया। डॉ. मृत्युंजय यादवेन्दु(सहायक आचार्य, समाजशास्त्र विभाग) एवं (सहायक आचार्य, अर्थशास्त्र विभाग) ने प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया। विश्वविद्यालय के कुल 8 विद्यार्थी,शोधार्थी साथियों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपनी बातें रखीं। मंच संचालन मनीष कुमार(शोधार्थी,हिन्दी विभाग) ने किया।

विश्वविद्यालय के गैर-शैक्षिक कर्मचारियों हेतु हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रशासनिक भवन, रघुनाथपुर में दिनांक 22/9/2021 को किया गया। प्रतियोगिता का संयोजन प्रो.राजेन्द्र सिंह(अध्यक्ष,हिन्दी विभाग) ने किया। दो चरणों में आयोजित प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कुल 12 कर्मचारियों ने भाग लिया।

हिन्दी विभाग एवं हरियाणा ग्रन्थ अकादमी के तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 24/9/2021 को चाणक्य परिसर स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में किया। ‘हिन्दी साहित्य:विविध परिप्रेक्ष्य’ विषयक संगोष्ठी के वैचारिक सत्र की अध्यक्षता करते हुए माननीय कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि, हमें साहित्य के अनुगमन पर ही निर्भर नहीं होना है। समाज और राष्ट्र के प्रश्नों से जुड़ते हुए वैचारिक प्रतिबद्धता तय करनी है।

मुख्यअतिथि के रूप में डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान(निदेशक, हरियाणा ग्रंथ अकादमी, पंचकूला, हरियाणा) एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.खेमचंद डहेरिया(माननीय कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल,मध्यप्रदेश) ने हिन्दी साहित्य के विविध पक्षों पर अपनी बात रखी। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव(सह-आचार्य, हिन्दी विभाग) एवं सत्र संचालन अशर्फीलाल(शोधार्थी, हिन्दी विभाग) ने किया।

प्रतिभागी सत्र में हिन्दी विभाग के शोधार्थी साथियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। सत्र की अध्यक्षता प्रो.प्रमोद मीणा(आचार्य,हिन्दी विभाग) ने किया। सत्र संचालन अस्मिता पटेल(शोधार्थी,हिन्दी विभाग) ने किया।


दिनांक 27/8/2021 को गाँधी भवन परिसर,बनकट में हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. गोविंद प्रसाद वर्मा(सहायक आचार्य,हिन्दी विभाग) ने किया। भाषण प्रतियोगिता के लिए कुल तीन निर्धारित थे- ‘उच्च शिक्षा में हिन्दी’, ‘विश्व पटल पर हिन्दी’ और ‘हिन्दी: राष्ट्रीय अस्मिता एवं स्वाभिमान का प्रतीक’
प्रो.प्रमोद मीणा(आचार्य,हिन्दी विभाग) एवं डॉ. बबलू पाल(सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग) ने प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया। विश्वविद्यालय के कुल 13 विद्यार्थी,शोधार्थी साथियों ने प्रतिभागिता की। मंच संचालन सोनू कुमार ठाकुर(शोधार्थी,हिन्दी विभाग) ने किया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!