मानवाधिकार सहायता संघ ने होली मिलन समारोह किया आयोजित

मानवाधिकार सहायता संघ ने होली मिलन समारोह किया आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवरिया, (यूपी):

मानवाधिकार सहायता संघ के प्रदेश चेयरमैन पुरण सागर के अदेशानुशार् मानव अधिकार सहायता संघ देवरिया जिले के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार और जिला प्रमुख श्याम चौहान के अध्यक्षता में जिले टीम दवारा होली मिलन समारोह किया गया ।

जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि हमें अपनी टीम को  पूरे जिले में  मजबूती से खड़ा करना है।   प्रत्येक पद का पदाधिकारी को  अपने पद का निर्वहन करते हुए समाज के हित में  समाज के लिए  खरा उतरना है।

जिससे मानवा अधिकार सहायता संघ की प्रत्येक दायित्व का निर्वहन हो सके।  पूरी टीम के  जितने भी पदाधिकारी हैं सभी के  अधिकारों  हक की लड़ाई लड़कर उनका कार्य  करवाएंगे।   प्रत्येक योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को  दिलवाने का काम हमारी टीम  पूरी मजबूती से करेगी ।    पूरे जिले में कहीं पर भी किसी के साथ कोई कोई अभिब्यक्ति और कोई घटना घटती है तो पूरी टीम एकजुट होकर कार्य करेगी और प्रदेश कि टीम और केंद्  स्तर के टीम द्वारा कार्य करवाने मे मदद करेगी ।

होली के शुभ अवसर पर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर खुशी से एक दूसरे से गले मिले आशीर्वाद प्राप्त किये एक दूसरे को बधाई भी दिये उक्त औसर पर जिले के जिला संगठन मंत्री विवेक राणा और जिला के चेयरमैन गौरव कुमार जिला संरक्षक इंतियाज खान, जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश दिवेदी , जिला प्रवक्ता शिवम कुमार राजभर, जिला प्रभारी महेंद्र प्रसाद जिला प्रचार मंत्री नीरज पाण्डे , जिला महासचिव दीपक कुमार, जिला योजना मंत्री पंकज मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: मध्य विद्यालय पतार की गुड़िया व रंजन ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

आपकी साधना का असर दिख रहा था, बस आप नहीं दिख रहे थे गुरुजी…..

टड़वा परसा की अनुप्रिया ने इंटर विज्ञान की परीक्षा बेहतर अंक से पास कर नाम किया रौशन 

Raghunathpur: गौरा कुवर इंटर कॉलेज का छात्र अंशु दुबे ने इंटर परीक्षा में किया जिला टॉप

Leave a Reply

error: Content is protected !!