धमई नदी उफान पर , सैंकड़ो एकड़ खेत में लगा फसल डूबा
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बसन्तपुर प्रखंड के धमई नदी के उफान से सैंकड़ों
एकड़ में लगा धान और मक्का की फसल जलमग्न
हुए, किसानों को प्रकृति द्वारा एक और मार पड़ी ।
रविवार को सुवह तथा रात में मूसलाधार वारिश
ने किसानों की कमर तोड़ दी है । लगातार वारिस
तथा नहर से पानी छोड़े जाने के कारण धमई नदी
में आई उफान से दोनों किनारों पर लगे धान तथा
मक्के की फसल जलमग्न हो गए है, तथा जलजमाव
से सुख गए है । प्रखंड के बसाव पंचायत के मूखिया
संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह ने बताया कि पंचायत
से गुजरनेवाली धमई नदी में बाढ़ जैसी हालात के
कारण दोनों किनारों पर लगे धान तथा मक्के की
फसल जलमग्न हो गए है । वही सरेया श्रीकांत
के मूखिया महमद नजीर ने बताया कि धमई नदी
शेखपुरा , सरेया श्रीकांत, शामपुर होते हुए बसन्तपुर
के करही खुर्द में कोडर पूल के पास से गुजरती
है । नदी के दोनों तरफ के फसल डूबने से किसानों
को भारी क्षति हुई है । वही सिपाह नागौली में नदी
के दोनों तरफ फसलो को डूबने से किसान काफी
हतोत्सहित है ।