मधुबनी में रिश्वत लेते आईसीडीएस  के डाटा ऑपरेटर को निगरानी ने रंगे हाथ पकड़ा 

मधुबनी में रिश्वत लेते आईसीडीएस  के डाटा ऑपरेटर को

निगरानी ने रंगे हाथ पकड़ा

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

मधुबनी के राजनगर मेंं निगरानी के धावा दल ने आइसीडीएस के एक डाटा ऑपरेटर को मंगलवार को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया है। राजनगर स्थित आइसीडीएस कार्यालय से डाटा आपरेटर महेश कुमार झा को एक आंगनवाड़ी सेविका से 3300 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया। टीम के पहुंचते ही आइसीडीएस कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम उसे गिरफ्तार कर मधुबनी पहुंची और वहां से उसे लेकर पटना रवाना हो गई।

जानकारी के अनुसार राजनगर वार्ड एक की आंगनवाड़ी सेविका सुनीता कुमारी से डाटा ऑपरेटर ने रिश्वत की मांग की थी। आंगनवाड़ी केंद्र के अंतर्गत मातृत्व वंदना योजना के दस लंबित मामलों के राशि भुगतान के एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी। सूचना मिलने पर निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और डाटा ऑपरेटर रंगेहाथ पकड़ा गया। निगरानी सूत्रों के अनुसार राजनगर स्टेशन रोड निवासी अजय कुमार भगत की पत्नी एवं वार्ड एक की आंगनवाड़ी सेविका सुनीता कुमारी से डाटा ऑपरेटर ने रिश्वत की मांग की थी । गिरफ्तार डाटा आपरेटर खजौली थाना क्षेत्र के नरार का रहने वाला बताया जाता है। डीएसपी सर्वेश सिंह के नेतृत्व में निगरानी के धावा दल में प्रशिक्षु डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद व सुशील कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर अविनाश झा व देवीलाल श्रीवास्तव, हवलदार नरेश मंडल व सिपाही मोहन कुमार पांडे शामिल थे । बता दें कि एक सप्ताह पूर्व दो मार्च को निगरानी की टीम ने जिले के पंडौल प्रखंड में मनरेगा के जेई दिनेश कांत ठाकुर को भी 55 हजार रुपये रिश्वत लेते उनके कोतवाली चौक स्थित आवास से रंगेहाथ दबोचा था । निगरानी की लगातार हो रही कार्रवाई से घूसखोरों में हड़कंप मचा हुआ है ।

  • रिश्वत लेते आइसीडीएस के डाटा ऑपरेटर को निगरानी ने दबोचा ।
  •  मातृत्व वंदना योजना के राशि भुगतान के लिए ले रहा था 33 सौ रुपये रिश्वत ।
  •  निगरानी के धावा दल ने कार्यालय से रंगेहाथ किया गिरफ्तार ।

 

यह भी पढ़े

जन्मदिन की पार्टी में बार बालाओं के साथ डांस कर रहे  12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या

महाशिवरात्रि पर जरूर पढ़ें शिव पुराण में वर्णित यह शिवरात्रि व्रत कथा

रालोसपा का जदयू में विलय 15 तक, बशिष्ठ बाबू और उपेन्द्र कुशवाहा ने दिए ये संकेत

3 चलती कारों में 12 लोगों ने किया लड़की का गैंगरेप  वीडियो वायरल होने पर ऐसे खुला यह राज

सारण  डीआइजी मनु महाराज चार आइओ को किया सस्पेंड 

सारण एसपी  ने बनियापुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया

श्रीकृष्णमोहन उषा फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य एवं बालिकाओं को पठन-पाठन सामग्री वितरण शिविर

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!