इमरान खान ने कबूला- भारत ने किया था बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक

इमरान खान ने कबूला- भारत ने किया था बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कबूल किया है कि 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक को अंजाम दिया था. एक बयान में उन्होंने कहा कि कश्मीर में एक आत्मघाती बम फटा, जिसमे भारतीय सैनिक मारे गए. भारत ने इसका दोषी हमे मानते हुए हम पर बमबारी की. आपको बता दें कि एयर फोर्स के विमानों ने बालाकोट में आतंकवादियों के कैम्‍पों को तबाह कर दिया था. इसे उसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए कायराना आतंकवादी हमले का जवाब बताया गया था. हालांकि, पाकिस्‍तान भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए इस कार्रवाई को हमेशा से नकारता रहा है.

इस संबन्ध में पूर्व सेना प्रमुख जनरल जेजे सिंह (रिटायर्ड) ने कहा कि पाकिस्‍तान की एक देश के रूप में कोई विश्‍वासनीयता नहीं बची है. उन्‍होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्‍तान में ही था लेकिन वो इसे मानने से हमेशा इंकार करता रहा है.

आपको बता दें कि 26 फरवरी 2019 की रात करीब 3 बजे IAF के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए थे और बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. बाद में इसे बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम से जाना गया. सरकारी दावे के मुताबिक मिराज 2000 ने आतंकी ठिकानों पर करीब 1000 किलो के बम गिराए जिसमें तकरीबन 300 आतंकी मारे गए. पाकिस्तान को भारत की इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी थी.

यह भी पढ़े

भारी बहुमत से UNHRC में छठे कार्यकाल लिए फिर से चुना गया भारत

अमित शाह की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी- फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है भारत

मोदी सरकार ने पहली बार चीनी मिलों के कचरे से बनने वाले पोटाश पर तय की सब्सिडी, किसानों को फायदा

 राजनाथ सिंह ने नारी शक्ति के बारे में बताते हुए इंदिरा गांधी का दिया उदाहरण

सीमा विवाद सुलझाने के लिए चीन-भूटान में हुआ समझौता, भारत की पैनी नजर

बेलगाम ट्रक ने छह लोगों को रौंदा, महिला समेत दो की मौत

नियोजित शिक्षकों के कार्यों में व्यक्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जायेगा : समरेंद्र बहादुर सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!