मोतिहारी में  सरेशाम  अपराधियों ने दो स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या

मोतिहारी में  सरेशाम  अपराधियों ने दो स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :

बिहार के मोतिहारी   जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. पुलिस से दो कदम आगे चल रहे अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रक्सौल का है. जहां सोमवार को बेलगाम अपराधियों ने दो स्वर्ण व्यव्सायी को गोली मार दी. गोली लगने से स्वर्ण व्यवसायी के पोता चंदन ने घटनास्थल पर हीं दम तोड़ दिया. जबकि स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ की मौत इलाज के दौरान हो गई. पुलिस घटना के जांच में जुट गई है.

घटना रक्सौल के भेलाही थाना क्षेत्र के डिबनी घाट पुल के पास की है. जानकारी के मुताबिक स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ अपने भतीजा के पुत्र चंदन सर्राफ के साथ रक्सौल से परसौना तपसी गांव स्थित घर जा रहे थे. उसी दौरान पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने गोली डिबनी घाट पुल के पास दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. अपराधियों की गोली लगने से चंदन की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई. जबकि स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान में कपिलदेव सर्राफ की मौत हो गई.

वहीं गोली लगने के बाद जख्मी हालत में घटनास्थल पर पड़े कपिलदेव सर्राफ ने घटना को लेकर कुछ जानकारियां दी. अस्पताल ले जाने के पूर्व जख्मी हालत में कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि वह घर जा रहे थे. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. कपिलदेव प्रसाद ने दो लोगों को पहचानने की बात कही और उनका नाम भी बताया है. मृतक कपिलदेव प्रसाद ने जिसका नाम बताया है. वे दोनों जमीन माफिया बताये जा रहे हैं.

वहीं दोनों के मौत की पुष्टि प्रशासन ने कर दी है. हॉस्पिटल में डीएसपी व इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी कैंप कर जांच में जुट हुए हैं. वहीं नव पदस्थापित डीएसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अभी किसी को एक्यूजड कहना ठीक नहीं होगा. वीडियो बयान को आधार पर जांच की जाएगी. परिजनों का बयान लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं उधर मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.

इस बीच कांग्रेस नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राम बाबू यादव ने घटना की निंदा करते हुए राज्य में जंगल राज होने का आरोप मढ़ते हुए सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वे इस दोहरे हत्याकांड के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. फिलहाल दोनों डेड बॉडी की पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़े

जापान के इबाराकी में भूकंप, रिक्टर स्केल पर  6.2  तीव्रता मापी गई

 बिहार  में 17 सितंबर तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

हिमाचल : भीषण अग्निकांड में  एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित 4 लोग जिंदा जले

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!