सीवान के अर्चना ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने 3 मिनट में करोड़ों के गहने लूटे, हुए गिरफ्तार.

सीवान के अर्चना ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने 3 मिनट में करोड़ों के गहने लूटे, हुए गिरफ्तार.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान के अर्चना ज्वेलर्स के शोरूम में करीब 2 करोड़ रुपए के जेवर के लूट की घटना में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। सोमवार को हुई इस लूट का CCTV सामने आया है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि बदमाशों ने लूट की वारदात को केवल 3 मिनट में कैसे अंजाम दिया था। इस दौरान बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी सुभाष प्रसाद के पैर में गोली भी मारी। पुलिस ने इस कांड में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, इस मामले में सिवान SP अभिनव कुमार ने बताया पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटा गया 5 किलो 105 ग्राम सोना, 7 देशी पिस्टल, 35 कारतूस, एक बाइक, 2 मोबाइल, जेवर रखने वाले 11 डिस्प्ले बॉक्स और पहचान छुपाने के लिए उपयोग में लाया गया एक सफेद कुर्ता बरामद किया गया है।

इधर, CCTV में दिख रहा है कि 8 नकाबपोश अपराधी हथियार से लैश होकर दुकान में आते हैं। दुकान का एक कर्मी दरवाजा खोलता है। इसमें 6 अपराधी दुकान के अंदर घुसते हैं, जबकि 2 अपराधी दुकान के बाहर हथियार लहराते हुए खड़े रहते हैं। वहीं, पिस्टल देखते ही दुकान में मौजूद सभी लोग हाथ खड़े कर देते हैं।

इसके बाद अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते हैं। इस दौरान स्वर्ण व्यवसायी सुभाष प्रसाद को एक अपराधी पहले थप्पड़ मरता है। उसके बाद दूसरा अपराधी उनके पैर में गोली मार देता है। फिर करीब 2 करोड़ रुपए के गहनों की लूट के बाद अपराधी आराम से फरार हो जाते हैं।

गन प्वाइंट पर दो करोड़ के गहने की हुई थी लूट

नगर थाना क्षेत्र स्थित तेल हटा बाजार में अर्चना ज्वेलर्स के मालिक सुभाष प्रसाद सोनी के पुत्र रूपेश कुमार ने बताया- ‘हथियारबंद बदमाश उनकी ज्वेलरी की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए 4 बाइक पर सवार होकर करीब 7-8 की संख्या में आए थे।’ मालूम हो कि भरे बाजार में बदमाशों ने 3 मिनट में दुकान लूट ली थी।

व्यवसायी को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था

वहीं, पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल स्वर्ण व्यवसायी सुभाष प्रसाद को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बेहतर इलाज के लिए उन्हें सीवान के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, इस मामले में खुद सारण के DIG रविन्द्र कुमार घटना स्थल पर आकर मामले की जानकारी ले चुके हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!