Breaking

बारात में बार बालाओं संग नाचने को लेकर भिड़े घराती बराती,कई घायल.

बारात में बार बालाओं संग नाचने को लेकर भिड़े घराती बराती,कई घायल.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सैन्य घोड़ों के आहार की बिल्टी और ट्रक में भरी मिली हजारों बोतल शराब.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बहराइच में शादी के दौरान बारात में बार बालाओं संग डांस को लेकर बाराती और घराती आपस में ही भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। दोनों ओर से दस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। छह घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। किसी ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर जोलाहनपुरवा गांव का मामला है। यहां एक ग्रामीण के घर रविवार को बारात आई थी। बारात में डीजे वाहन के साथ बार बालाओं को भी डांस के लिए लाया गया था। बार बालाओं के साथ डांस को लेकर ग्रामीणों और बारातियों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले।

मारपीट में दोनों ओर से दस से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जानकारी मिलते ही देहात कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कोतवाल ने बताया कि किसी पक्ष की तहरीर नहीं मिली है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

बिहार भेजी जा रही हजारों बोतल शराब की खेप को चंदौली पुलिस ने पकड़ा है। चंदौली में अलीनगर थाने की पुलिस और सर्विलांस टीम ने सिंघीताली गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शराब को पकड़कर तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। जिस मिनी ट्रक से शराब को पकड़ा गया है उस पर पुलिस को धोखा देने के लिए ऑन ड्यूटी आर्मी का स्टीकर लगाया गया था। बरामद की गई 4920 बोतलों की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। मिनी ट्रक के आगे-आगे कार से रेकी भी की जा रही थी। पकड़े गए तस्कर हरियाणा के बताए जा रहे हैं।

एसपी अमित कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइन में तस्करी गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री रोकने को चेकिंग अभियान चला रही है। इसी बीच अलीनगर थाना और सर्विलांस टीम को रविवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे शराब तस्करी की सूचना मिली। टीम ने तत्काल सिंघीताली के समीप नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी।

थोड़ी देर में एक मिनी ट्रक व आगे-आगे कार आती दिखी। पुलिस ने रोक कर जांच पड़ताल की तो मिनी ट्रक व कार में हरियाणा निर्मित 4920 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपितों ने पुलिस टीम को चकमा देने के लिए मिनी ट्रक पर ऑन ड्यूटी आर्मी का स्टीकर लगा रखा था।

वहीं सेना के घोड़े के आहार की नकली बिल्टी भी मिली। आरोपित तस्कर हरियाणा के रेवाड़ी निवासी अशोक जाट, पानीपत निवासी मिंटू गुर्जर व विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी सर्विलांस अतुल नारायण सिंह, अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह, एसआई रमेश यादव व राजेश सिंह समेत पुलिसकर्मी शामिल रहे।

लंबे समय से कर रहे तस्करी 
पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपित लंबे समय से शराब की तस्करी का काम कर रहे हैं। आरोपित बीते छह साल से दूसरे की माल ट्रक व अन्य वाहनों से बिहार व गुजरात शराब की खेप पहुंचाने का काम करते थे। इसके एवज में प्रति खेप 35 हजार रुपये मिलता था। ज्यादा पैसे कमाने की लालच में तीनों ने एक महीने पहले खुद का माल तस्करी करना शुरू किया। उन्होंने दिल्ली में किसी परिचित से प्रति खेप 70 हजार रुपये में मिनी ट्रक किराये पर लिया था। शराब की खेप को बिहार में तीन गुने दाम पर बेचने का काम करते थे।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!