वाराणसी में शरारती तत्वों ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की मूर्ति पर पोती कालिख, कांग्रेस ने किया दुग्धाभिषेक
श्रीनारद मीडिया ब्यूरो प्रमुख / सुनील मिश्रा वाराणसी (यूपी)
वाराणसी / में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोतने से कांग्रेस कार्यक्रता आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने ऐसे शरारती तत्वों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।वाराणसी के मैदागिन चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा लगी हुई है।रात में शरारती तत्वों ने प्रतिमा पर कालिख पोत दी। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसका पता चला तो वह आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की उसके बाद कार्यकर्ताओं ने मूर्ति का शुद्धिकरण करके दुग्धअभिषेक किया फिर माल्यार्पण किया।कांग्रेसी नेता राघवेंद्र चौबे ने बताया कि 48 घंटे के अंदर मामले की जांच कर दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया है।प्रशासन को ज्ञापन देकर कहा है कि अगर 48 घंटे के अंदर अराजक तत्वों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेसी पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी।बगल में कोतवाली का टिकट होने के बावजूद भी अराजक तत्वों ने राजीव गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ की है। पुलिस की मौजूदगी के साथ ही मैदानी चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।कोतवाली इस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले को चिन्हित किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।