प्रमुख सचिव के फर्जी सिग्नेचर कर आर्थिक लाभ लेने वाला इनामिया गिरफ्तार

प्रमुख सचिव के फर्जी सिग्नेचर कर आर्थिक लाभ लेने वाला इनामिया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, सीतापुर, यूपी:

 

रामकोट-सीतापुर। थाना रामकोट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के फर्जी सिग्नेचर से आदेश एवं प्रपत्र जारी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छल कपट करके धोखाधड़ी कर आर्थिक लाभ लेने वाला 20,000 रूपये का एक नफर इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें संजीव कुमार प्र. क्षेत्रीय प्रबन्धक उ.प्र. राज्य भण्डारण निगम लखनऊ की लिखित सूचना के आधार पर थाना रामकोट पर पंजीकृत मु.अ.स. 59/2021 धारा 420/467/468/471 IPC का अभियोग अभि. एसके पाण्डेय महामंत्री आल इन्डिया वेयर हाउसिंग कारपोरेशन इम्प्लाइज यूनियन के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी थाना रामकोट द्वारा कि जा रही थी। उपरोक्त अभियोग में नामित अभियुक्त के विरुद्ध साक्ष्य संकलित कर गुण दोष के आधार अभियोग का तत्काल निस्तारण करने हेतु पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने प्रभारी निरीक्षक रामकोट/विवेचक को आदेशित किया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक रामकोट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया उक्त गठित पुलिस टीम के प्रभारी विवेचक वरिष्ठ उ.नि. अनिल कुमार तिवारी द्वारा मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन किया गया तो ज्ञात हुआ नामित अभियुक्त श्याम किशोर पाण्डेय (महामंत्री आल इन्डिया वेयर हाउसिंग कारपोरेशन इम्प्लाइज यूनियन) पुत्र स्व0 शिवशंकर लाल पाण्डेय नि. ग्राम घोरहा थाना शाहाबाद जिला हरदोई वर्तमान पता फ्लैट नं. 103 सुकृति इन्क्लेव पुराना आरटीओ गौतमबुद्ध मार्ग थाना कैशरबाग लखनऊ, आल इण्डिया वेयर हाउसिंग कार्पोरेसन इम्प्लाइ यूनियन महामंत्री कार्यालय एफ 16 ईश्वरी दयाल काम्पलेक्स सेकण्ड फ्लोर जीवी मार्ग लखनऊ द्वारा रामकोट उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम डिपो के कुल 360 व्यक्तियों की सूची जारी की गयी है। तथा नियुक्ति के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन अपर प्रमुख सचिव गृह व अनु सचिव सहकारिता विभाग का फर्जी आदेश एवं प्रपत्र जारी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छलकपट करके धोखाधड़ी कर आर्थिक लाभ लिया गया। थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त की तलाश की जा रही थी परन्तु काफी समय से पुलिस से लुक छिपकर रहा रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु इनाम भी घोषित किया गया था। फिर भी अभि. लगातार फरार चल रहा था। थाना रामकोट पुलिस को अभियुक्त श्याम किशोर पाण्डेय उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर केशव ग्रीन सिटी रामकोट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना रामकोट के वरिष्ठ उ०नि० अनिल कुमार तिवारी, हे०का० हरी लाल, आरक्षी राहुल पटेल शामिल रहे।

यह भी पढ़े

बिना आधार की रिपोर्ट प्रतिष्ठित अखबार में नहीं छपनी चाहिए थी-नीति आयोग.

यास तूफान से भारी नुकसान, देखें तबाही का मंजर.

योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार,28 या 29 मई को शपथ संभव.

Leave a Reply

error: Content is protected !!