भारत जल्द ही हासिल करेगा सौ करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य : मनसुख मंडाविया.

भारत जल्द ही हासिल करेगा सौ करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य : मनसुख मंडाविया.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत कोविड टीकाकरण में कुछ ही दिनों में 100 करोड़ की खुराक के लक्ष्य को पार कर जाएगा। देश अक्टूबर में 28 करोड़ से अधिक खुराक का उत्पादन करेगा। भारत सरकार ने बयान जारी कर कहा कि भारत का कोविड टीकाकरण 96.78 करोड़ को पार कर गया है, जिसमें 32 लाख (32,36,997) से अधिक वैक्सीन खुराक आज शाम 7 बजे तक दी गई हैं।

भारत 18-19 अक्टूबर तक सौ करोड़ कोरोना वैक्‍सीन डोज का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लेगा और यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर तक देश में 96.59 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। बच्‍चों के लिए वैक्‍सीन से संबंधित सवाल पर सूत्रों ने बताया कि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन मंजूरी के लिए अभी एक और कमेटी DCGI में जाएगी। चूं‍कि यह बच्चों का मामला है इसलिए इस मामले को विशेषज्ञ देख रहे हैं और सारे तथ्यों की पड़ताल के बाद ही अंतिम फैसला होगा।

तमिलनाडु देश का पहला राज्य होगा जहां दो से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना रोधी टीका दिया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने बुधवार को यह बयान दिया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार ने टीके पर औपचारिक घोषणा कर दी है और विशेषज्ञों की राय के लिए प्रस्ताव भेजा है तथा एक बार तमिलनाडु को मंजूरी मिलने के बाद यह पहला राज्य होगा जहां बच्चों को टीका दिया जाएगा।

सुब्रमण्यम ने कहा कि केंद्र द्वारा मंजूरी मिलने के बाद तमिलनाडु पहला राज्य था जहां गर्भवती महिलाओं को टीका दिया गया। उन्होंने कहा कि अब तक ऐसी पांच लाख महिलाओं को टीका दिया जा चुका है।

1 जनवरी से भारत में बड़े पैमाने पर कोरोना टीके का निर्यात

आगामी जनवरी से भारत बड़े पैमाने पर कोरोना के टीके का निर्यात शुरू कर देगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि 31 दिसंबर तक देश में टीकाकरण का अभियान काफी हद तक पूरा हो जाएगा और उसके बाद भारत की वैक्सीन उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल दुनिया के अन्य देशों के लिए किया जाएगा। वैसे उत्पादन की तुलना में टीके की कम खपत को देखते हुए सरकार ने वैक्सीन मैत्री के तहत पड़ोसी देशों को टीके की सप्लाई शुरू कर दी है और ईरान, बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार को पिछले हफ्ते पहली खेप भेजी भी जा चुकी है।

अक्टूबर महीने तक 28 करोड़ डोज का उत्पादन होगा, बोले वरिष्ठ अधिकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अक्टूबर महीने में भारत में कुल 28 करोड़ डोज का उत्पादन होगा। इनमें 22 करोड़ डोज कोविशील्ड और छह करोड़ डोज कोवैक्सीन की होगी। इसके साथ ही 60 लाख डोज जायडस कैडिला की वैक्सीन जायकोव-डी का भी उत्पादन होगा। इसके अलावा लगभग 8.5 करोड़ डोज राज्यों के पास स्टाक में मौजूद हैं। नवंबर और दिसंबर में टीके के उत्पादन में और भी बढ़ोतरी होनी है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है। हालात सुधर रहे हैं। सरकार त्योहारी सीजन में लोगों से अत्यधिक सतर्क रहने और कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह कर रही है, ताकि महामारी के खिलाफ जंग में अब तक मिली सफलता बेकार न जाने पाए। जहां संक्रमण की बात है तो सक्रिय मामले दो लाख के करीब रह गए हैं जो सात महीने में सबसे कम है। नए मामले भी 20 हजार से नीचे बने हुए हैं। वहीं केरल में बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 11,079 नए मामले आए हैं। 9,972 की रिकवरी और 123 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 97,630 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 15,823 नए मामले सामने आए और इस संक्रमण से 226 लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा सक्रिय मामले घटे हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले 2,07,653 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है। इस दौरान 15,823 नए केस मिले हैं और 226 और मरीजों की जान भी गई है।

मरीजों के उबरने की दर में लगातार सुधार हो रहा है, मृत्युदर स्थिर बनी हुई है और दैनिक एवं साप्ताहिक संक्रमण दर भी दो प्रतिशत से नीचे बरकरार है। अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 96.43 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 69 करोड़ पहली और 27 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। बीते चौबीस घंटे के दौरान 50.63 लाख डोज लगाई गईं। त्योहारों को देखते हुए विभिन्न राज्यों में भीड़भाड़ को कम रखने के लिए अलग-अलग तरह के उपाय किए जा रहे हैं।

दशहरा पर कई राज्यों में लगाई गई सख्त पाबंदी

– राजस्थान में रावण दहन पर प्रतिबंध

– गरबा खेलने के लिए 200 लोगों को अनुमति

– वैक्सीन की एक डोज की शर्त अनिवार्य

मध्य प्रदेश में सरकार ने जारी किए सख्त निर्देश

– दशहरा के दिन रावण दहन की इजाजत

– मैदान की क्षमता के 50% लोगों को अनुमति

कुल्लू दशहरा देखने के लिए नियम सख्त रहेंगे

– 24 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी

– वैक्सीन की डबल डोज का प्रमाण पत्र अनिवार्य

त्योहारी सीजन में करें कोविड प्रोटोकाल का पालन

त्योहारी सीजन में कोरोना के मामले न बढ़ जाए इसलिए लोगों को बचाव के लिए तीन सरल उपायों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। बिना वजह घर से बाहर न निकलें। वहीं, घर से बाहर जाते समय मास्क पहनकर रखें। शारीरिक दूरी का पालन करें। साफ-सफाई का ख्याल रखें। साथ ही वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसके अलावा, अन्य लोगों को भी कोरोना नियमों का पालन करने और टीका लगाने की सलाह दें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!