भारत ने श्रीलंका से लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीती

भारत ने श्रीलंका से लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत ने वर्ल्ड कप ईयर की पहली वनडे सीरीज जीत ली है। उसने 3 मैचों की होम सीरीज में श्रीलंका पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।सीरीज का पहला वनडे टीम इंडिया ने 67 रनों से जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

टीम ने श्रीलंका को लगातार 10वीं वनडे सीरीज में हराया है। भारतीय टीम वनडे सीरीज में श्रीलंका से पिछले 26 साल से नहीं हारी है। उसे आखिरी हार 1997 में मिली थी।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई। डेब्यू मैच खेल रहे नुआनिदु फर्नांडो (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। कुसल मेंडिस ने 34 रन और वनिंदु हसरंगा ने 21 रन बनाए। कप्तान दसुन शनाका 2 रन ही बना सके। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को 2 सफलताएं मिलीं।

जवाब में टीम इंडिया ने 43.2 ओवर में 6 विकेट पर जरूरी रन बना डाले। केएल राहुल ने 64 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। जबकि उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने 36 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 119 बॉल पर 75 रन की साझेदारी हुई। एक समय भारतीय टीम ने 86 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा 17, शुभमन गिल 21, विराट कोहली 4 और श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंका के लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने को 2-2 विकेट मिले। जबकि कसुन रजिथा और धनंजय डी सिल्वा के हिस्से एक-एक सफलता आई।

  • केएल राहुल : पावरप्ले में 62 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बैटर राहुल ने मैच खत्म होने तक पारी संभाली। उन्होंने पहले श्रेयस अय्यर और फिर हार्दिक पंड्या के साथ 75 रन की पार्टनरशिप की। पंड्या के आउट होने के बाद राहुल ने 64 रन की नॉटआउट पारी खेल टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई।
  • कुलदीप यादव : श्रीलंका की पहले विकेट की मजबूत पार्टनरशिप को कुलदीप ने ही तोड़ा। उन्होंने कुसल मेंडिस के बाद चरिथ असलंका और दसुन शनाका के महत्वपूर्ण विकेट लिए। कुलदीप ने 10 ओवर में 51 रन पर 3 विकेट के साथ अपना स्पेल खत्म किया।
  • मोहम्मद सिराज : सिराज ने श्रीलंका को पावरप्ले में एक झटका दिया। फिर अंतिम ओवरों में आकर 2 विकेट लिए और श्रीलंकाई टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। उन्होंने 5.4 ओवर में 30 रन पर 3 विकेट के साथ अपना स्पेल खत्म किया।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट…

  • पहला: 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर कप्तान रोहित शर्मा चमिका करुणारत्ने की बॉल पर विकेट के पीछे कुसल मेंडिस के हाथों कैच दे बैठे।
  • दूसरा : शुभमन गिल छठे ओवर में लाहिरू कुमारा की गेंद पर अविष्का फर्नांडो को कैच दे बैठे।
  • तीसरा : विराट कोहली 10वें ओवर में लाहिरू कुमारा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 4 रन बनाए।
  • चौथा : श्रेयस अय्यर को कसुन रजिथा ने 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर LBW कर दिया।
  • पांचवां : 35वें ओवर की पहली बॉल पर चमिका करुणारत्ने ने हार्दिक पंड्या को कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया।
  • छठा : 40वें ओवर में धनंजय डी सिल्वा ने अक्षर पटेल को चमिका करुणारत्ने के हाथों कैच कराया।

पंड्या-राहुल ने संभाला
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 119 गेंदों पर 75 रन की साझेदारी हुई। एक समय टीम इंडिया ने 86 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में पंड्या-राहुल ने टीम इंडिया का स्कोर 160 पार पहुंचाया।

डेब्यू मैच में नुआनिदु फर्नांडो का अर्धशतक
डेब्यू मैच खेल रहे नुआनिदु फर्नांडो ने पहला इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया। उन्होंने 63 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

  • पहला : मोहम्मद सिराज ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर अविष्का फर्नांडो को बाेल्ड कर दिया।
  • दूसरा : कुलदीप ने 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर कुसल मेंडिस को LBW कर दिया।
  • तीसरा : 18वें ओवर की दूसरी ही बॉल पर अक्षर पटेल ने धनंजय डी सिल्वा को बोल्ड कर दिया।
  • चौथा : 22वें ओवर की पहली बॉल पर नुआनिदु फर्नांडो रन आउट हो गए। उन्हें गिल-राहुल ने आउट किया।
  • पांचवां : 23वें ओवर की 5वीं बॉल पर कुलदीप यादव ने दसुन शनाका को बोल्ड कर दिया।
  • छठा : 25वें ओवर की दूसरी बॉल पर कुलदीप ने चरिथ असलंका को कैच एंड बोल्ड किया।
  • सातवां : उमरान मलिक की बॉल पर अक्षर पटेल ने बैकवर्ड पॉइंट पर कैच किया।
  • आठवां : करुणारत्ने को उमरान की बॉल पर अक्षर ने पॉइंट पर कैच किया।
  • नौवां : सिराज ने दुनिथ वेलालगे को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।
  • दसवां : 40वें ओवर की 4वीं बॉल पर सिराज ने लाहिरु कुमारा को बोल्ड कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!