सूची प्रकाशित होने से पहले ही छपवाई गई थी बैलेट पेपर की गलत नमूना कापी
बरौली । संदीप यादव
पैरों तले जमीन खिसकना, आपने कहावत तो सुनी ही होगी आज देख भी लीजिए, चुनाव कि तेजी तो देखिए सिम्बल व नम्बरीग से पहले ही पैक्स प्रत्याशी बैलेट पेपर का नमूना अपने नाम व सिम्बल के साथ प्रिंट करा कर भोट मांग रहे है जैसे ही पता चला कि नम्बरीग बदल गया है, पैरों तले जमीन खिसक गई, भोट मगना छोड़ कर पहले ब्लॉक में पहुच कर प्रत्याशियों ने अपने सिम्बल व नम्बरीग जाने फिर बैलेट पेपर का नमूना प्रिंट कराया ऐसे ही कुछ हुआ, बरौली ब्लॉक के खजुरिया पंचायत के पैक्स के पांच उमीदवारों की किसी का चुनाव चिन्ह मोतीयो की माल तो किसी का पुल , ब्लैकबोर्ड, किताब , इट इत्यादि थे। हालांकि दो ही प्रत्याशियों के नम्बरीग बदला हुआ था। पूछने पर पता चला कि। निर्वाचन द्वारा प्रत्याशियों कि सूची प्रकाशित करने से पहले ही सुन कर व फाइलों में ताक झांककर प्रत्याशियों ने बैलेट पेपर के नमूने प्रिंट करा कर भोट मांग रहे थे।