चुनाव के बाद जन सुराज पर ताला लग जायेगा – जदयू

चुनाव के बाद जन सुराज पर ताला लग जायेगा – जदयू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रशांत किशोर की पार्टी का नाम जन सुराज पार्टी है

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को जन सुराज अभियान को पटना के वेटनरी ग्राउंड में राजनीतिक दल में परिवर्तित कर दिया. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि चुनाव नजदीक आने पर बहुत सारी दुकानें सजायी जाती हैं. चुनाव के बाद प्रशांत किशोर की राजनीतिक दुकान पर ताला लग जायेगा. प्रशांत किशोर चुनाव प्रबंधन के पेशेवर ठेकेदार हैं और जहां से उन्हें ठेकेदारी मिलेगी, वहीं चले जायेंगे.

प्रदेश में तेजी से चल रहा बचाव कार्य 

मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहे. राज्य में बाढ़ की समस्या पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के परस्पर सहयोग से बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तेज गति से राहत-बचाव कार्य चल रहा है.

बापू टावर से नयी पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा : जयंत राज

इस दौरान मंत्री जयंत राज ने कहा कि बुधवार का दिन बिहार के लिए बेहद गौरवपूर्ण है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों से गांधी जयंती के खास मौके पर पटना में देश का सबसे आधुनिक बापू टावर का शुभारंभ हुआ है. इसके माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी और उनके विचारों से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी. पत्रकारों द्वारा स्मार्ट मीटर पर पूछे गये सवाल पर जयंत राज ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है.

बिहार में आज प्रशांत किशोर ने आधिकारिक तौर पर अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर दी. उनकी पार्टी का नाम जन सुराज पार्टी है. प्रशांत किशोर जनसुराज यात्रा के दौरान पूरे बिहार का भ्रमण किया है. अब प्रशांत किशोर जनसुराज के संस्थापक बनकर 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरुआत की है. प्रशांत किशोर आज से पूर्ण राजनेता भी बन गए और उनके पास अपनी एक राजनीतिक पार्टी भी हो गई.

बिहार की राजनीति में नई पार्टी की एंट्री

प्रशांत किशोर ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के लोगों को दिल्ली की मेहरबानी नहीं चाहिए. यहां के लोग इतना संक्षम बनेंगे कि दूसरे प्रदेश के लोगों की मदद करेंगे. प्रशांत किशोर ने वादा किया कि सरकार में आते ही एक घंटे के अंदर बिहार में विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था लागू करेंगे. इसके बाद शराबबंदी को हटाएंगे. बता दें कि प्रशांत किशोर ने यह बात पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जन सुराज पार्टी के गठन का आयोजित कार्यक्रम में कही. इस कार्यक्रम में राज्यभर से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. सभा स्थल पर अनोखा मंच बनाया गया था जिस पर पांच हजार से अधिक लोगों को एक साथ बैठने की व्यवस्था थी.

राजनीतिक दलों के टारगेट पर प्रशांत किशोर

बिहार की राजनीति में नई पार्टी की एंट्री हो गई है. प्रशांत किशोर ने नई पार्टी का नाम जन सुराज रखा है. जनसुराज पार्टी की लॉन्चिंग होने के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सभी राजनीतिक दल जनसुराज पर निशाना साधने में लगा है और इन सभी के टारगेट पर प्रशांत किशोर है.

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने जनसुराज पार्टी को BJP की B टीम बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने बूते पर सरकार बनाने के लिए हर तरह से नाक रगड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं प्रशांत किशोर पर बीजेपी सम्राट चौधरी ने कहा है कि ऐसे दल बनते रहते हैं. बिहार में तो इनके जैसे दो दो सौ पार्टियां है. इसका असर BJP पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि प्रशांत किशोर के टारगेट पर सबसे आगे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ही नजर आते हैं.

पोस्टर के द्वारा राजद पर निशाना

पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर एक पोस्टर लगाया गया है. यह पोस्टर जनसुराज पार्टी की तरफ से अपर्णा यादव द्वारा लगाए गए है, इस पोस्टर में लिखा गया है कि ‘जो बहू का नहीं हुआ वो बिहार का क्या होगा. बिहार तो अब जन सुराज का होगा’. इस पोस्टर को सीधे तौर पर राजद पर तंज़ की तरह से जोड़कर देखा जा रहा है. अपर्णा यादव द्वारा लगवाए गए पोस्टर के ज़रिए लोगों को जन सुराज से जुड़ने की अपील की गई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी टूटने से इसे जोड़ने पर राजद नेता अब्दुल जब्बार ने कहा कि जनसुराज के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए ऊल जुलूल चीज़ों से मीडिया का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है.

मनोज भारती बने पहले कार्यवाहक अध्यक्ष

जन सुराज स्थापना अधिवेशन में मधुबनी के रहने वाले मनोज भारती को पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया. प्रशांत किशोर ने दलित वर्ग से आने वाले मनोज भारती के नाम का एलान किया. मनोज भारती ने जमुई के सरकारी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है और बाद में उन्होंने IIT कानपुर से बी.टेक और IIT दिल्ली से एम.टेक किया है.

चार देशों में राजदूत के रूप में किया है काम

मनोज भारती का करियर बेहद प्रतिष्ठित रहा है. आईआईटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की. भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए उनका चयन हुआ. उन्होंने चार अलग-अलग देशों में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया है. अब वे प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज पार्टी की दिशा तय करेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा है कि मनोज भारती उनसे भी ज्यादा काबिल हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!