जानकीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

जानकीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और नगद 4,000 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देश पर एसडीपीओ बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष के साथ विशेष टीम का गठन किया गया था।

टीम को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लादुगढ स्थित काली मंदिर नहर बांध के पास अपराध की योजना बना रहे हैं। छापेमारी में पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिलखुश कुमार (21) पुत्र राजकिशोर मेहरा और दिलखुश कुमार (21) पुत्र स्व. गणेश यादव के रूप में हुई।

दोनों भंगहा टोला वार्ड नंबर-4, थाना बी.कोठी, जिला पूर्णिया के रहने वाले हैं।पूछताछ में आरोपियों ने 27 दिसंबर 2024 को जानकीनगर थाना क्षेत्र के टेम्पू स्टैंड सिनेमा हॉल के पास एक महिला से 35,000 रुपये की छिनतई में शामिल होने की बात स्वीकार की है। साथ ही अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार आरोपी दिलखुश कुमार (पिता राजकिशोर मेहरा) पर बड़हरा कोठी और जानकीनगर थाने में पहले से कई मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरे आरोपी दिलखुश कुमार (पिता स्व. गणेश यादव) पर NDPS एक्ट का एक मामला दर्ज है।

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार यादव के अलावा सिपाही संतोष कुमार, उमेश कुमार, मंगल कुमार और सूरज कुमार ठाकुर शामिल थे। पुलिस अपराधियों द्वारा बताए गए अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़े

गर्भ में ही पता चल जाएगा अनुवांशिक बीमारी

प्रमुख खबरें :  छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी,एम्स में भर्ती

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की 8 वीं तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय की अध्यक्षता में (हावड़ा) पश्चिमी बंगाल में हुई आयोजित।

सीवान भाजपा ईकाई ने अपने नये जिला अध्यक्ष का अभुतपूर्व अभिनंदन किया।

भारत की आस्था का प्रतीक है प्रयागराज – सीएम योगी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!