नालंदा में बंद घर से हुए दो लाख के आभूषण चोरी 

नालंदा में बंद घर से हुए दो लाख के आभूषण चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पूरा परिवार अहमदाबाद में रहता है।

देर रात घर में घुसे चोर।

रहुई – इतासांग गांव में डेढ़ लाख रुपए की आभूषण चोरी कर हुआ फरार।

श्रीनारद मीडिया, राकेश कुमार, नालंदा, (बिहार):


चोरों ने अब शहर से गांव की ओर हाथ साफ करना शुरू कर दिया है। नांलदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत इट आसन गांव में चोरों ने दो लाख के बने सोने चांदी के आभूषण पार कर लिया। वहीं चोरी का एफ आई आर रहुई थाने में दर्ज कराई गई है। बताया जाता है इतासंग गांव के वीरेश प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ अहमदाबाद में रहता था।

पिछले कुछ दिन पहले अपने मां का शारदा क्रम में शिरकत करने के लिए इतासंगा गांव आया हुआ था। शारदा कार्यक्रम समाप्ति के बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ वापस अहमदाबाद लौट गया।

जैसे ही अहमदाबाद पहुंचा उसके तुरंत 1 दिन बाद शनिवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने घर में ताला तोड़कर घर में रखे कुछ आभूषण और महंगे सामान चुराकर बड़ी ही आसानी से फरार हो गया।

जिसकी कीमत लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए बताया जा रहा है। वहीं की घटना के बाद अज्ञात चोरों पर रहुई थाना में एफ आई आर दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े

बेहतर समाज के लिए सबको सोचना होगा, सिर्फ बातें नहीं, काम करना होगा : गरीब रक्षक आर्मी

विद्या भारती विद्यालयों के शिशु वर्ग का 33 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह 17 मई से होगा शुभारंभ

सीवान के तितिर स्तूप पर विश्व कल्याण की कामना के साथ की गई भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना

Leave a Reply

error: Content is protected !!