झारखंड के लाल महेंद्र सिंह धोनी ने चौथी बार IPL ट्रॉफी पर किया कब्जा.

झारखंड के लाल महेंद्र सिंह धोनी ने चौथी बार IPL ट्रॉफी पर किया कब्जा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

झारखंड के लाल महेंद्र सिंह धोनी ने कमाल किया है. धोनी की कप्तानी में दुबई में खेले गये IPL 2021 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से शिकस्त देकर चौथी पर ट्रॉफी अपने नाम किया है. इस फाइनल मैच में धोनी ने खुद को एक बार साबित किया है. धोनी के इस जीत से झारखंड वासी भी काफी खुश दिख रहे हैं.

रांची के क्रिकेट कोच माणिक घोष ने कैप्टन कूल एमएस धोनी के इस प्रदर्शन पर काफी खुश दिखे. प्रभात खबर डॉट काम से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रांची ही नहीं पूरे देश का गौरव है एमएस धोनी. एमएस धोनी ने एक बार साबित कर दिया है कि उनके अंदर प्रतिभा अब भी है. अब इस प्रतिभा का उपयोग T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को भी मिलेगा.

श्री घोष ने कहा कि एमएस धोनी में खेल व देश के प्रति समपर्ण इसी बात से लग जाता है कि टीम इंडिया के मैंटर बनने के बाद भी एक रुपया भी फीस नहीं ले रहे हैं. क्रिकेट के हर फार्मेट में सटीक बैठने वाले एमएस धोनी खुद में एक साइक्लोपीडिया हैं. आगामी T20 वर्ल्ड एमएस धोनी के मार्गदर्शन में टीम इंडिया को काफी लाभ मिलेगा.

कभी कैप्टन कूल के साथ क्रिकेट खेल क्रिकेटर अखौरी प्रवेश कुमार भी एमएस धोनी के खेल भावना से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को IPL 2021 के फाइनल मैच में भी एमएस धोनी ने अपनी खेल भावना का परिचय दिया. शुरुआती ओवर में जिस तरह विकेट नहीं मिल रहे थे, वैसे में दूसरे खिलाड़ी विचलित हो जाते, लेकिन एमएस धोनी ने पूर्व की भांति संयम से खेला और कुछ ही ओवर में मैच का रूख बदल दिया.

क्रिकेटर अखौरी प्रवेश कुमार ने कहा कि हर क्रिकेटर को आपा नहीं खोते हुए संयम के साथ खेलने का गुर एमएस धोनी से सीखनी चाहिए. उन्होंने पूर्व क्रिकेटर संतोष लाल और एमएस धोनी के साथ रांची और बोकारो में खेले गये मैच का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले भी धोनी संयमित थे और आज भी यही रूप उन्हें विश्व पटल पर स्थापित किया है. धोनी के खेल का हर कोई कायल है.

वहीं, रांची स्थित कोकर के क्रिकेट प्रेमी मुकेश कुमार का मानना है कि T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मैंटर की भूमिका में भी एमएस धोनी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. एमएस धोनी के गुर से टीम इंडिया को काफी लाभ मिलेगा और टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप पर कब्जा करेगी.

 महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार आईपीएल का चैंपियन बन गया है. पिछली बार जो चेन्नई प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पायी थी. उसने कोलकाता नाइट राइडर्स का 27 रनों से हराकर आईपीएल 2021 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. टॉस जीतकर कोलकाता ने चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दी.

डु प्लेसिस ने 59 गेंद पर धमाकेदार 86 रन की पारी खेली. चेन्नई का पहला विकेट गायकवाड़ के रूप में गिरा. गायकवाड़ नौवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए उस समय चेन्नई का स्कोर 61 रन था. उसके बाद रोबिन उथप्पा क्रीज पर आए और डु प्लेसिस का भरपूर साथ दिया. उथप्पा ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए और महज 15 गेंद में 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उथाप्पा 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए.

जिस समय उथप्पा आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 124 रन था. उसके बाद मोइन अली ने कई शानदार शॉट दिखाए. उन्होंने भी टीम के लिए 37 रन बनाए. पारी की आखिरी गेंद पर डु प्लेसिस आउट हुए, उस समय तक उन्होंने 86 रन बना लिए थे. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत भी शानदार रही. शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने काफी तेज खेला.

दोनों ने 10 ओवर तक चेन्नई के गेंदबाजों को काफी परेशान किया. गिल और अय्यर दोनों ने अर्धशतक जड़ा. टीम का पहला विकेट 11वें ओवर की चौथी गेंद पर वेंकटेश अय्यर के रूप में गिरा. अय्यर ने टीम के लिए 50 रन बनाए. दूसरा विकेट भी 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिर गया. जब नितीश राणा बिना खाता खोले आउट हो गये. उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.

कोई भी बल्लेबाज बड़ी सांझेदारी नहीं निभा पाया. सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक, शकिल अल हसन, कप्तान इयोन मोर्गन एक बाद एक आउट होते चले गये. मोर्गन के आउट होने के साथ ही कोलकाता की उम्मीदों को झटका लगा. अंत में शिवम मावी और फर्गुसन ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. लेकिन तब तक मैच कोलकाता के हाथ से निकल चुकी थी और अंत में चेन्नई ने 27 रन से मैच जीत लिया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!