मढ़ौरा में पत्रकार भवन का होगा निर्माण, विधायक ने पत्रकार कार्यालय उद्धाटन के दौरान किया घोषणा

मढ़ौरा में पत्रकार भवन का होगा निर्माण, विधायक ने पत्रकार कार्यालय उद्धाटन के दौरान किया घोषणा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर⁄मढ़ौरा‚ सारण (बिहार):

 

सारण जिले के मढौरा प्रखंड में अनुमंडल पत्रकार कार्यालय के उद्धाटन के दौरान मढ़ौरा पहुंचे विधायक जितेन्द्र राय ने पत्रकार के लिए विशेष घोषणा की । कहा कि मढ़ौरा ने पत्रकार भवन का निर्माण होगा । इसके लिए वे पहल करेगे और इस सत्र में निर्माण को शुरु करायेगे ‌। विधायक मढ़ौरा में अनुमंडल पत्रकार संघ के कार्यालय सह फागोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे । जितेन्द्र राय ने कहा कि पत्रकार समाज और सरकार के बीच की कड़ी है । पत्रकार का सुविधायुक्त हो समय की जरुरत है । अनुमंडल में पत्रकार के लिये वे एक सुविधायुक्त भवन निर्माण का पहल करेगे । विधायक ने पत्रकार समुह के बीच इसकी स्पष्ट घोषणा करते हुएं कहा कि वे जल्दी ही इसके निर्माण कार्य को शुरु करायेगे । इसके पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने नप मुख्य पार्षद ललन राय, बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल, सीओ रविशंकर पाण्डेय, जदयू नेता अभय सिंह मुखिया भोलू सिंह, परमात्मा राय की मौजूदगी में अनुमंडल पत्रकार संघ के कार्यालय का मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया ‌।

फागोत्सव से होली के कार्यक्रम का हुआ आगाज

अनुमंडल पत्रकार संघ के फागोत्सव कार्यक्रम से फागोत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ। मशहूर टीवी कलाकार लोक गायक रामेश्वर गोप ने संगीतमय होली गीत से शुभारंभ हुआ। रामेश्वर गोप के होली गीत से जो शमा न बांधी की लोग देर तक होली के रंगे दिखे ।
इस दौरान छपरा, तरैया, अमनौर, पानापुर, मशरक, इसुआपुर, भेल्दी, मकेर, परसा के सभी पत्रकार साथियों को अनुमंडल पत्रकार संघ की तरफ से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से आए पत्रकार अतिथियों के स्वागत में भूपेश भीम, अरुण सिंह, अवधेश वर्मा, मनोकामना सिंह, संजीव कुमार, बिपिन मिश्रा, बिक्रम राज रंजन समेत अन्य पत्रकारगण शामिल थेे उक्त कार्यक्रम में वरिष्ट पत्रकार पंकज कुमार, राकेश सिंह, डा सुनिल प्रसाद, धनंजय सिंह तोमर, मनोरंजन पाठक, उमेश शर्मा, धनंजय गोलू सहीत सभी प्रखंड से पत्रकार प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

 

यह भी पढ़े

Raghunathpur: दलित बस्ती में जाने वाले रास्ते को लेकर हुआ विवाद

Raghunathpur:शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

Raghunathpur: मतदाता सूची के विखंडन में भारी अनियमिता,लगातार हो रही है शिकायत

बच्चों को रोज एक घंटा खेलने और 9 घंटे सोने दें, खाते वक्त टीवी देखने से रोकें.

कितना प्यार करती है आपकी पत्नी, जानिए चुंबनों की गिनती से

Leave a Reply

error: Content is protected !!