शराबबंदी अभियान को लेकर कदवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सड़क किनारे मिले बैग से बरामद हुई भारी मात्रा में विदेशी शराब
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
राज्य सरकार की सख्त शराबबंदी कानून को साकार रूप देने के लिए कदवा पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में शुक्रवार को कदवा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुप्त सूचना के आधार पर शिवगंज इलाके में सड़क किनारे रखे एक संदिग्ध बैग से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।
सूचना मिलते ही कदवा थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची। शिवगंज मोड़ के पास सड़क के नीचे लावारिस हालत में रखे एक काले रंग के बैग की तलाशी ली गई। जांच के दौरान बैग से कुल 10.750 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे मौके पर ही जब्त कर थाना लाया गया।
थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह प्रतीत होता है कि किसी शराब तस्कर द्वारा तस्करी के उद्देश्य से शराब को उक्त स्थान पर छुपाकर रखा गया था। फिलहाल पुलिस अज्ञात तस्करों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय सूत्रों से जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कदवा थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध शराब कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।
सड़क किनारे लावारिस बैग से बरामद हुई 10.750 लीटर विदेशी शराब
कदवा पुलिस की तत्परता से शराब तस्करों की साजिश नाकाम
विजय प्रकाश थानाध्यक्ष बोले – कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।
यह भी पढ़े
वाराणसी में सनसनी खेज हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने इतिहास रच दिया
मलमलिया में अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों का किया हत्या, गंभीर रूप से दो घायल
सीवान नगर परिषद की पोल खोलती बजबजाती नालियां एवम उसमें खड़े मुहल्ले वासी