साइबर फ्रॉड से रखें खुद को सुरक्षित.

साइबर फ्रॉड से रखें खुद को सुरक्षित.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

साइबर फ्रॉड का खतरा बदलती तकनीक के साथ बढ़ा है. त्योहारी सीजन में यह ज्यादा ही एक्टिव होते हैं तरह- तरह के ऑफर की जानकारी देकर ठगी का प्रयास करते हैं. कई वेबसाइट तरह- तरह के ऑफर देती हैं इन ऑफर्स का सहारा लेकर फ्रॉड करते हैं.

साइबर ठग आपके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ऑनलाइन पेमंट के अन्य ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल के अंत तक लगभग आठ अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 2019 में लगभग छह अरब डॉलर था. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कई तरह के उपाय पहले भी सुझाये गये हैं लेकिन हर बार यह नयी तकनीक, नये बहाने से ठगी में सफल हो जाते हैं. आपको खरीदारी करते वक्त जिन बातों का ध्यान रखना है वह हम आपको बता रहे हैं.

आपको कभी भी किसी एक प्लेटफॉर्म से बचे रहना चाहिए जहां केवल उपहार कार्ड, मनी ट्रांसफर या क्रिप्टोकरेंसी द्वारा भुगतान स्वीकार करते हैं. इन जगहों पर ऑनलाइन फ्रॉड की संभावना बढ़ जाती है. अपराधी अक्सर लोगों को उन तरीकों का उपयोग करने के लिए कहते हैं जिससे वह आसानी से आपके खाते में सेंध लगा सकें. किसी भी वेबसाइट से खरीदारी से पहले उस वेबसाइट के संबंध में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें

डेबिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी से बचें। ऐसा इसलिए कि अगर आपके कार्ड से छेड़छाड़ की जाती है, तो सीधे आपके बैंक खाते से धनराशि ले ली जाती है. यह ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि आपके खाते में मौजूद सारा पैसा आसानी से उड़ाया जा सकता है.

त्योहारी सीजन में ऑफर के कई तरह के लिंक और मैसेज आते हैं. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें. आप ऐसे फ्रॉड का शिकार तभी होते हैं जब बड़े लालच के चक्कर में फंस जाते हैं. अक्सर आपके फोन या ईमेल पर बड़ी लॉटरी जीतने के मैसेज आते हैं जिसके नीचे एक लिंक दिया होता है. किसी भी अनजाने लिंक को क्लिक नहीं करें.

किसी भी हाल में अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से बचें. किसी भी मंच पर अपना अकाउंट नंबर, कार्ड की डिटेल या कोई भी जानकारी किसी भी हाल में साझा ना करें.

 साइबर अपराधी घर में बैठकर काम करने या पार्ट टाइम जॉब के नाम पर व्हाट्सएप पर फर्जी मैसेज भेजकर ठगी कर रहे हैं. इसका खुलासा गृह मंत्रालय के अधीन काम करनेवाली इंडियन साइबर को-ऑर्डिनेशन थ्रेट एनालिसिस यूनिट ने किया है. यूनिट ने यह जानकारी झारखंड पुलिस को भी दी है.

इसके बाद सीआइडी मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया गया है. व्हाट्सएप पर घर से बैठकर काम करने या पार्ट टाइम जॉब के नाम पर भेजे गये फर्जी मैसेज के साथ एक लिंक होता है. मैसेज में इसका उल्लेख होता है कि आप प्रति माह 30 हजार तक की कमाई कर सकते हैं. भेजे गये लिंक को खोलने के बाद चैटिंग करने पर साइबर अपराधी मोबाइल हैक कर महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र कर लेते हैं. इसके बाद अकाउंट से पैसे की निकासी कर लेते हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!