गुरु की कृपा बिना ज्ञान की प्राप्ति नही होती : शिवबचन जी महाराज
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
छपरा सदर प्रखंड के मुकुंद टोला डुमरी में चल रहे महारुद्र यज्ञ के आध्यात्मिक मंच से प्रवचन करते हुए आमी अम्बिका स्थान के प्रख्यात मानस प्रवाचक शिवबचन जी महाराज ने कहा कि – गुरु के कृपा के बिना ज्ञान की प्राप्ति नही होती। गुरु की महिमा का बखान करते हुए उन्होंने अपने गुरु की स्तुति करते हुए बताया कि जगदाचार्य संत सम्प्रदायाचार्य वेदांत प्रवर्तकाचार्य जगतगुरु त्रिदंडी स्वामी जी महाराज साक्षात ईश्वर स्वरूप थे। जिनकी कृपा आज भी भक्तों को प्राप्त है, उन्होंने सम्पूर्ण भारत में वैष्णव धर्म का प्रचार किया । संस्कृत में उनकी स्तुति का अर्थ बताते हुए उन्होंने उनके अनेक चमत्कारों का वर्णन किया । प्रवाचक ने अपने को उनका वयोवृद्ध शिष्य बताया। स्वामी जी के ग्रंथ जो आमी ,सोनपुर, बबुरा, जवही ,सलेमपुर के यज्ञ समिति द्वारा प्रकाशित हुआ है , उनमे उनका स्वरचित अभिनंदन छपा है। गुरु प्रकाश देता है, तुलसीदास जी महाराज बताते है कि गुरु की कृपा से –
“उभरहि विमल विलोचन हियके ।
तभी तो वे कहते है कि अपने गुरुदेव के चरण की धुली से अपने मन रूपी आईने को साफ कर भगवान की विमल यश का गुणगान करने जा रहा हूँ जो चारो फल यथा- अर्थ ,धर्म, काम, मोक्ष को देने वाला है।
अतः गुरु ब्रम्हा , विष्णु, महेश्वर, साक्षत ब्रम्हस्वरूप होते है।
यह भी पढ़े
सबसे तेज़ 4G नेटवर्क की रेस में Vi नंबर वन आया पूरे देश में
हरियाणा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में खट्टर ने कांग्रेस को हराया.
उत्तराखंड के 10 वें मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत, राज्यपाल ने दिलाई शपथ