मुस्कान एक्सप्रेस से कोविड-19, नियमित टीकाकरण एवं हाथों की सफ़ाई के लिए किया जा रहा है जागरूक

मुस्कान एक्सप्रेस से कोविड-19, नियमित टीकाकरण एवं हाथों की सफ़ाई के लिए किया जा रहा है जागरूक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

हर आधा घण्टा में हाथों की नियमित सफ़ाई करने पर जोर
जन्म के बाद सभी तरह के टीके लगाना जरूरी
मुस्कान वाहन लोगों में ला रहा टीकाकरण के प्रति जागरूकता

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया,  (बिहार ):


मिलकर करें देखभाल, पंजीकरण, टीका, खानपान, आराम और समय पर टीका, बचत पैसे और सुकून का जैसे महत्वपूर्ण स्लोगन के साथ मुस्कान एक्सप्रेस प्रचार वाहन द्वारा पूर्णिया स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पोषक क्षेत्रों के लोगों को नियमित टीकाकरण, कोविड-19 टीकाकरण व कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने हाथों को हर आधा घंटा पर धोने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रचार रथ को सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा के दिशा-निर्देश में पूर्णिया पूर्व पीएचसी के एमओआईसी डॉ शरद कुमार, स्थानीय यूपीएससी के एमओआईसी डॉ आरपी सिंह, बीएचएम विभव कुमार, प्रमंडलीय आशा समन्वयक प्रियंका कुमारी व यूनिसेफ़ एवं एलायंस फ़ॉर इम्युनाइजेशन एंड हेल्थ के जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर एएनएम पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पूनम भारती, सरिता कुमारी, आशा कार्यकर्ताओं में गीता रानी सिंह, सीमा देवी, शाजनुर खातून, मीरा देवी, मेनुका देवी, रोजेदा खातून, हामिदा खातून सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

हर आधा घण्टा पर हाथों की करें नियमित रूप से सफ़ाई: एमओआईसी
पूर्णिया पूर्व पीएचसी के एमओआईसी डॉ शरद कुमार ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान आम लोगों के बीच हाथ धोने को लेकर बहुत ज़्यादा जागरूकता आई है। केवल हाथ धोने से कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य तरह की गंभीर बीमारियों से अपने आपको बचाया जा सकता है। लेकिन अभी भी कुछ वैसे लोग हैं जो बगैर हाथ धोए खाना खाने तक बैठ जाते हैं या फिर पेयपदार्थ ले लेते हैं , जिस कारण शरीर के अंदर कीटाणु प्रवेश कर जाते और कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं। कुछ भी खाने या पीने से पहले अपने हाथों की सफाई पूरी तरह से कर लेनी चाहिए, ताकि वह कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है।

जन्म के बाद कई तरह के टीके लगाना जरूरी: डॉ आरपी सिंह
पूर्णिया स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी सिंह ने बताया ज़िले में यूनिसेफ के सहयोग से चलाये जा रहे जन्म के तुरंत बाद बीसीजी, हेपेटाइटिस, प्लस पोलियो, रोटा, पीसीवी, खसरा/रूबेला के नियमित टीकाकरण सहित विटामिन ए का खुराक नियमित रूप से लेना बहुत ज़्यादा ज़रूरी होता है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीबीआई-आरआई के मॉड्यूल 04, 05, 06 एवं 07 से संबंधित जानकारी क्षेत्रीय आशा-एएनएम को पहले ही दी जा चुकी है। इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण कराने के लिए शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा सोशल मीडिया के द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण स्तर के लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

मुस्कान वाहन के द्वारा लोगों को किया जाएगा जागरूक: डीसी
नियमित टीकाकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली यूनिसेफ़ एवं एलायंस फ़ॉर इम्युनाइजेशन एंड हेल्थ के जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने बताया नवजात शिशुओं के जन्म से लेकर पांच वर्षों तक सात बार टीका लेने से 12 तरह की जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सकता है। मुस्कान प्रचार वाहन के माध्यम से पूर्णिया सिटी के वार्ड संख्या-32, 33, 34, 40 व 41 के मिलन पारा, ख़ुशकीबाग, नवरतन चौक, नया टोला, दरगाह यादव टोला, मोहदीपुर, कालीबाड़ी, निलबाड़ी, मस्जिद, खलिका, मदरसा, लाट, यादव टोला, बेईमान चौक, मिर्जापुर मस्ज़िद टोला, चांदनी चौक, चिमनी बाज़ार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सहित कई अन्य मुहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के कारण हाथों की धुलाई का महत्व काफी बढ़ गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर से निकलते समय अपने मुंह पर मास्क लगाने या किसी से मिलने के समय भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें और ज्यादा जरूरत होने के बाद सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने कार्यो का निष्पादन करें।

यह भी पढ़े 

जल संरक्षण में पर्याप्त मात्रा में इस्तेमाल करना ही मददगार सिद्ध होता है : भारती यादव

बिहार दिवस पर जीविका दीदियों ने किया पौधरोपण

सीवान के बड़हरिया में अपराधियों ने युवक की  मुंह में गोली मार कर दी निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी

होली और शबे बारात को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!