भटकेशरी पंचायत भवन पर शिविर लगकर जमीन का रसीद कटा गया
# दर्जनों किसानों का रसीद काटकर 6555 रूपये राजस्व की वसूली हुआ
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ जलालपुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी पंचायत भवन पर बुधवार को शिविर लगाकर दर्जनों किसानों के जमीन का रसीद काटकर 6555 रूपये का राजस्व वसूली किया गया। यह शिविर भटकेशरी पंचायत के मुखिया श्रीराम राय के द्वारा लगवाया गया था। मुखिया श्री राय ने बताया कि पंचायत के लोगों को अपने जमीन की रसीद कटवाने के लिए इधर उधर दौड़ लगाना पड़ता था।वही मुखिया ने सीओ से बात कर बताया कि अब प्रत्येक गुरूवार को पंचायत भवन पर रसीद कटेगा। पंचायत के किसी किसान को अब कही दूसरे जगह नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर सरपंच रामचंद्र तिवारी,अमीन लव कुमार सिंह, रामशंकर सिंह, अमित कुमार, उमेश्वर सिंह,भुनेश्वर पांडेय तथा राजस्व कर्मचारी सतेंद्र सिंह आदि।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतू बिहार राज्य सिनियर महिला हैंडबॉल टीम मे मैरवा की छ: खिलाड़ी चयनीत
थमने का नाम नही ले रहा पशु तस्करी ,जमसिकडी़ में मवेशी लदा ट्रक जब्त
चाकू की नोंक पर बहन की ननद से किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाई
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.