गधों का दूध बेचने के लिए छोड़ दी आईटी जॉब, 42 लाख में खरीदे 20 गधे; बड़ा है प्लान

गधों का दूध बेचने के लिए छोड़ दी आईटी जॉब, 42 लाख में खरीदे 20 गधे; बड़ा है प्लान

 श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

गधों को देखकर बरबस दिमाग में आता है कि यह जानवर किसी काम का नहीं है लेकिन कर्नाटक के एक शख्स ने इसे गलत साबित करते हुए एक मिसाल कायम कर दी है। शख्स ने गधों की बदहाली देखकर बड़ा दिल दिखाया और निर्णय लिया कि वह गधों का पालन करेगा और उनसे पैसा कमाएगा। शख्स की यह तरकीब काम कर गई। इतना ही नहीं इसके लिए शख्स ने अपनी आईटी जॉब छोड़ दी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बारे में कुछ तस्वीरें जारी की हैं और श्रीनिवास गौड़ा से बात भी की है। कर्नाटक के रहने वाले श्रीनिवास ने राज्य का पहला डंकी फार्म खोला है। पहले तो इसके लिए उनका बहुत मजाक उड़ाया गया लेकिन अब इससे वो लाखों की कमाई कर रहे हैं। यह तब हुआ जब श्रीनिवास गौड़ा ने गधों के लिए एक सेंटर बना दिया और उन्होंने गधों को संरक्षण दिया।

श्रीनिवास गौड़ा का कहना है कि वर्तमान में हमारे पास 20 गधे हैं और मैंने लगभग 42 लाख रुपये का निवेश किया है। हम गधे के दूध को बेचने की योजना बना रहे हैं जिसके बहुत सारे फायदे हैं। हमारा सपना है कि गधे का दूध सभी को मिले। क्योंकि गधे का दूध है औषधि का भी काम करता है।

बताया जा रहा है कि वे गधी का दूध बेचते हैं। वे सुपरमार्केट, मॉल और दुकानों में गधी का दूध सप्लाई करते हैं। उनका कहना है कि जल्द ही वे ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी को भी दूध सप्लाई करेंगे और उन्हें 17 लाख रुपये का ऑर्डर भी मिल चुका है। हैरत की बात यह है कि गधे का यूरिन भी 500 से 600 रुपये लीटर बिकता है और गधे का गोबर खाद बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

फिलहाल श्रीनिवास गौड़ा अपने गधों की सेवा के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। श्रीनिवास गौड़ा बेंगलुरू के पास रामनगरा के रहने वाले हैं। मेंगलुरू के पास ही उन्होंने यह फार्म खोला है। बीए ग्रैजुएट गौड़ा ने कई तरह के काम-काज में किस्मत आज़माई। वे एक सॉफ्टवेयर फर्म में भी काम करते थे। लेकिन वे अब अपने इस काम के लिए चर्चित हैं।

यह भी पढ़े

10 रुपये के सिक्के गाड़ी में भर कार लेने शोरूम पहुंचा शख्स, हैरान कर देगी कहानी

पीएम मोदी टनल का उद्घाटन करने पहुंचे थे, कूड़ा दिखा तो खुद उठाकर डस्टबिन में डाला

मोमोज खाने से शख्स की मौत, एम्स के एक्सपर्ट की चेतावनी खूब चबाएं और सावधानी से निगलें

सिखों के छठवें गुरु हरगोविंद सिंह को ग्रामीणों ने श्रद्धापूर्वक किया याद 

खान सर, गुरु रहमान पर आयकर छापा, आरा, मुजफ्फरपुर, मसौढ़ी, पुनपुन के कोचिंग पर भी इनकम टैक्स रेड.

मैरवा पुलिस ने 230 किलो गांजा किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार 

बेलन से पीट-पीटकर युवक की हत्या.

नेहरु युवा केन्द्र सिवान के जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला के नेतृत्व में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के सैकडों खिलाड़ियों ने किया योगाभ्यास

Leave a Reply

error: Content is protected !!