नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के अभिभाषण का हुआ सीधा प्रसारण

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के अभिभाषण का हुआ सीधा प्रसारण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जीविका दीदी के माध्यम से घर घर जन जागरूकता फैलाने को दिया निर्देश.

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

26 नवम्बर को नशा मुक्ति दिवस पूरे राज्य में समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर सभी प्रकार के नशीलें पदार्थों से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत करने तथा नशे का परित्याग कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की चेतना जागृत करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए.

इसी क्रम में जिलास्तर पर नशा मुक्ति दिवस समारोह का आयोजन सारण समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत किया गया. सभागार में माननीय मुख्यमंत्री के अभिभाषण का सीधा प्रसारण को देखने की व्यवस्था की गयी थी. सभागार में जिला के विभिन्न प्रखंडों से जीविका दीदीयों को आमंत्रित किया गया था.

अपने अभिभाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून राज्य के महिलाओं की मांग पर लागू किया गया है. इससे प्रदेश में खुशहाली में लगातार वृद्धि हुई है. घरेलू हिंसा में कमी के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

समाज सुधार अभियान के क्रम में विभिन्न जिलों के भ्रमण के दौरान इसके दुष्परिणाम पर व्यापक रुप से चर्चा की जाती है. समाज सुधार अभियान से संबंधित फोल्डर को घर-घर तक पहुॅचाया गया है. इससे लोगों में लगातार जागृति आ रही है.

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने स्पष्ट रुप से सख्त लहजें में कहा कि शराब का कारोबार करने वालों को हर-हाल में गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पटना में आहूत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सारण को नशाबंदी कानून को सफलतापूर्ण ढंग से लागू करवाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

इस अवसर पर सभागार में जिलास्तरीय पदाधिकारीगणों के साथ विभिन्न प्रखंडों से आयी हुई जीविका दीदीयॉ उपस्थित रहीं.

यह भी पढ़े

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के अभिभाषण का हुआ सीधा प्रसारण

लोकतंत्र की जड़ें हमारी धरोहर है जिस पर हमें अभिमान होना चाहिए,कैसे ?

अब आम जनता के लिए कैसे सरल हो जाएगी न्‍यायिक व्‍यवस्‍था ?

26/11: स्वर्गीय तुकाराम ओम्बले जी को शत-शत नमन

बनारस रेल इंजन कारखाना में संविधान दिवस का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!