Breaking

बिहार के नवादा में ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े 14.45 लाख की लूट.

बिहार के नवादा में ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े 14.45 लाख की लूट.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के नवादा जिले में बेखौफ हथियारबंद छह नकाबपोश बदमाशों ने ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े 14.45 लाख रुपये लूट लिए। घटना गुरुवार की दोपहर करीब 01:30 बजे राजगीर-बोधगया मार्ग एनएच 82 पर नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की बस्तीबिगहा शाखा में हुई।

बदमाशों ने बैंक के भीतर घुसकर बैंक कर्मियों व ग्राहकों को गन प्वाइंट पर ले लिया व कैशियर को कब्जे में लेकर काउंटर व कैश बॉक्स में रखे करीब 14 लाख 45 हजार 176 रुपये लूट लिए। इस बीच बदमाशों ने बैंक कर्मियों व कई ग्राहकों से उनके मोबाइल व रुपये लूट लिए और सभी लोगों को बैंक के भीतर एक कमरे में बंद कर दिया। दस मिनट के भीतर घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मेनगेट को सटा कर एनएच 82 के रास्ते हिसुआ की ओर निकल गए।

कयास लगाया जा रहा है कि बदमाश दो बाइक से आए थे, हालांकि पुलिस इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है। घटना के कुछ देर बाद बैंक कर्मी व ग्राहक किसी तरह कमरे से बाहर निकले। इसके बाद कर्मियों ने घटना की सूचना अपने अधिकारियों व पुलिस को दी। नारदीगंज व हिसुआ थाने की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व बदमाशों का पीछा किया, परंतु उनका कोई सुराग नहीं मिला। दोपहर बाद करीब 03 बजे पहुंचीं नवादा की एसपी धुरत सायली सावलाराम ने सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद के साथ घटना का जायजा लिया। एसपी ने बैंक परिसर के भीतर करीब एक घंटे तक कर्मियों व घटना के वक्त बैंक में मौजूद महिला व पुरुष ग्राहकों से पूछताछ की।

दस लोग थे घटना के वक्त बैंक में 
घटना के वक्त बैंक के भीतर तीन बैंक कर्मी और करीब 6-7 ग्राहक मौजूद थे। बैंक में पुलिस अथवा बैंक का कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। इसी दौरान पांच नकाबपोश भीतर घुसे, जबकि उनका एक साथी बाहर गेट पर रहा। भीतर घुसे बदमाशों ने सभी ग्राहकों को बैंक की कुर्सियों पर बिठा दिया व शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी दी। इस बीच बदमाशों ने बैंक में मौजूद स्टॉफ व कैशियर को कब्जें में ले लिया व मारपीट कर रुपये लेकर फरार हो गए।

करीब 14.45 लाख रुपये की लूट हुई है। लूट की रकम का सही आंकड़ा जुटाया जा रहा है। छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की मॉनिटरिंग मैं स्वयं कर रही हूं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दस टीमों का गठन किया गया है। सभी दिशाओं में उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
– धुरत सायली सावलाराम, एसपी, नवादा। 

Leave a Reply

error: Content is protected !!