कार्तिक पूर्णिमा पर दीपो से सजा माँ सिद्धिदात्री मंदिर
श्रीनारद मीडिया‚ विककी बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
सारण जिलले के मशरक प्रखंड के बाजार क्षेत्र में अवस्थित मां सिद्धिदात्री मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुरा मंदिर दीपो से सज गया। सोमवार को सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने नदियों तथा तालाबों में आस्था की डुबकी लगाई। इसी के साथ ही पंचतीर्थ स्नान का समापन भी हो गया। कार्तिक मास के अंतिम दिन हजारों श्रद्धालुओं ने सारणपुर पहुंच कर वहां सुर्य भगवान को अर्ध अर्पित कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की और मंदिर के दर्शन किए और उनसे मानवजाति को कोरोना रूपी राक्षस से मुक्ति की प्रार्थना भी की। श्रद्धालुओं ने दान, धर्म, दक्षिणा दी और सरोवर की पूजा-अर्चना कर समस्त देवी-देवताओं को उनकी उपस्थिति के लिए कोटि-कोटि नमस्कार किया। मान्यता के अनुसार, कार्तिक एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक ब्रह्मा ने अपनी पत्नी गायत्री माता के साथ बैठकर साक्षात पंचदिवसीय यज्ञ किया था। इस दौरान सभी 33 करोड़ देवी-देवता अदृश्य रूप से पुष्कर में ही विराजमान रहते हैं। यही कारण है कि श्रद्धालु पुष्कर रूपी नदी तालाबों को मान कर सरोवर में स्नान ध्यान कर सभी देवी-देवताओं का आभार व्यक्त करते हैं और अपने पर आशीर्वाद सदा बनाए रखने की कामना करते हैं। प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर सारणपुर में धार्मिक मेले का भी समापन होता है।