अश्लीलमुक्त भोजपुरी गायन के लिए सारण के रामेश्वर गोप और अल्पना मिश्र को महंत लालदास सम्मान

अश्लीलमुक्त भोजपुरी गायन के लिए सारण के रामेश्वर गोप और अल्पना मिश्र को महंत लालदास सम्मान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

भोजपुरी सम्मेलन के 26 वें अधिवेशन में हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ छपरा (बिहार)

भोजपुरी में अश्लील मूक्त और पारम्परिक लोकगायन के लिए सारण जिले के दो कलाकार महंत लालदास पुरस्कार से सम्मानित किये गये हैं।मोतिहारी में आयोजित अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन के 26 वें अधिवेशन यह पुरस्कार पाने वालों में एकमा के रामेश्वर गोप और अमनौर के रसूलपुर की अल्पना मिश्रा शामिल हैं।

26 वें अधिवेशन के अध्यक्ष आचार्य परशुराम त्रिपाठी की उपस्थिति में यह पुरस्कार दोनों कलाकारों को सम्मलेन के आयोजन समिति के अध्यक्ष व स्वागताध्यक्ष प्रकाश अस्थाना के हाथों प्रदान किया गया।

लोकगायक गोप आर एन हाईस्कूल योगिया और भोजपुरी-सुगम संगीत गायिका श्रीमती मिश्र खरीदहां मध्य विद्यालय में शिक्षक पेशा में रहते हुए भोजपुरी के पारम्परिक गायन के साथ महेन्द्र मिश्र व भिखारी ठाकुर के गीतों का गायन वर्षों से करते रहे हैं।

सम्मेलन में अल्पना मिश्र ने महेंद्र मिश्र की रचनाओं के साथ कई पारम्परिक लोक गीतों की प्रस्तुति की वहीं गोप ने सांस्कृतिक सत्र में भिखारी ठाकुर रचित विदेशिया नाटक के गीतों का गायन कर वाह वाही लूटी।

मौके पर सम्मेलन के महामंत्री डा गुरुचरण सिंह गुरू ,प्रसिद्ध साहित्यकार डा जयकांत सिंह जय , महामाया प्रसाद विनोद आदि ने कहा कि भोजपुरी में अब लोग अश्लीलता बर्दाश्त नहीं करेंगे इसलिए युवकों को साफ सुथरे लोक गायन में रूचि जगानी चाहिए। इन दोनों कलाकारों को लोगों ने बधाइयां दी हैं।

यह भी पढ़े

आपसी विवाद में रूपए छीनने का आरोप लगाते हुए थाने में दिया आवेदन

विरोध के बीच सड़क बनवाने की मांग को लेकर आगे आए कुछ लोग

निमंत्रण में गये युवक की बड़कामांझा से बाइक चोरी

लोकतंत्र में अपनी मांग रखनी चाहिए, सरकार अवश्य ध्यान देगी– मंगल पाण्डेय.

Leave a Reply

error: Content is protected !!