श्रद्धा,आस्था और भक्ति की त्रिवेणी में महाशिवरात्रि संपन्न

श्रद्धा,आस्था और भक्ति की त्रिवेणी में महाशिवरात्रि संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):


सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के सभी शिवमंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को भूत भावन भगवान शिव की पूजा अर्चना, अभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोगों ने व्रत रखकर विभिन्न शिवालयों मंदिरों में आस्था पूर्वक भगवान शिव की पूजा आराधना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया । उसके बाद अक्षत, चंदन, बिल्वपत्र आदि से पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल का वरदान मांगा। प्रात: काल से ही शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर बज रहे शिव महिमा व भक्ति गीतों से

क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव व मां पार्वती का विवाह हुआ था । इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है । महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड के सुंदरी शिवमंदिर,हरदियां शिवमंदिर, दीनदयालपुर,ज्ञानी मोड़ शिवमंदिर,रामजानकी मठ बड़हरिया स्थित शिवमंदिर, पहाड़पुर शिवमंदिर आदि शिवमंदिरों में मेले का आयोजन हुआ। इन मेलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। ऐसे तो पूरे प्रखंड क्षेत्र में पूरे दिन शिव आस्था कि बयार बहती रही। वातावरण भक्तिमय रहा। वहीं महाशिवरात्रि को लेकर बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के सुंदरी, दीनदयालपुर,हरदियां आदि स्थानों पर मेला का आयोजन हुआ। इसमें पूजा करने मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के बाद खरीददारी की। इस मौके पर मेलों में पुलिस प्रशासन की चौकसी दी गयी गयी।

 

यह भी पढ़े

पत्‍नी से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर.

केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स को बड़ी राहत, 1 जुलाई से बढ़कर मिलेगा DA महंगाई भत्‍ता.

पीएम मोदी की मां हीराबेन को लगा कोरोना टीका, प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी.

बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने की जीजा की निमर्मता से हत्‍या.

Leave a Reply

error: Content is protected !!