मशरक की खबरें :  महाराणा प्रताप चौंक पर सड़क दुघर्टना में  वृद्ध घायल

मशरक की खबरें :  महाराणा प्रताप चौंक पर सड़क दुघर्टना में  वृद्ध घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,  सारण (बिहार):

मशरक छपरा एस एच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर रविवार को साइकिल सवार वृद्ध सड़क दुघर्टना में घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव निवासी स्व हजारी महतो का 65 वर्षीय पुत्र दीना नाथ महतो के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। घायल ने बताया कि वह मशरक बाजार से घर वापस जा रहा था कि अनियंत्रित ट्रक से बचने में सड़क किनारे गिर घायल हो गया। मौके पर आस पास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया।

 

सड़क के विवाद को लेकर जमकर मारपीट में 9 घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,  सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के बली बिशुनपुरा गांव में रविवार को निजी सड़क के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई जिसमें 9 लोग घायल हो गए। घायल सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान बली बिशुनपुरा गांव निवासी विधा राय के दो पुत्र 38 वर्षीय पुत्र संतोष राय,35 वर्षीय सतेन्द्र राय, संतोष राय का 14 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार व 35 वर्षीय पत्नी सुमान्ती देवी और स्व भोजा राय का 60 वर्षीय पुत्र राजकुमार राय , राजकुमार राय का 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार,40 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार,16 वर्षीय पुत्री मिती कुमारी,सनोज देवी की 40 वर्षीय पत्नी अनीता देवी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों का प्राथमिक उपचार कर दो की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है घटना के बारे में घायलों ने बताया निजी जमीन पर कच्ची सड़क निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हुआ मारपीट कर घायल कर दिया गया।मामले में पुलिस जांच पड़ताल की जा रही है

 

 

मशरक में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,  सारण (बिहार):

मशरक छपरा एस एच-90 और मशरक मलमलिया शीतलपुर एसएच-73 के चौराहे पर मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर सोमवार को क्षत्रिय महासभा के सारण जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह के अध्यक्षता में महाराणा प्रताप की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को याद किया। क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के रक्षक और स्वतंत्रता प्रेमी के रूप में विश्वविख्यात है। कई देशों के लोगो महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता आन्दोलन चलाये है। बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक प्रसंगों की व्याख्या करते हुये वीरोत्तेजक कविताएं सुनाई। उन्होंने महाराणा प्रताप के उज्जवल इतिहास को सामने लाने की आवश्यकता जताते हुये महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त व उनके समाज और राष्ट्र को दिये योगदान को याद किया।वही पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि युवा जागृत हो और शिक्षा की ओर अग्रसर हो। वर्तमान परिस्थितियों में क्षत्रिय समाज को चाहिए कि वो युवाओं को कलम के शस्त्र से नवाज समाज को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाएं। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह,सरपंच बिनोद प्रसाद, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह,सुधीर सिंह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता,सरोज सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, समाजसेवी कुंदन सिंह, पप्पू सिंह सिग्रीवाल, डब्लू सिंह,मजिस्टर सिंह, उमेश सिंह, उदय सिंह,अनिल सिंह,विजय सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

मोटर पार्ट्स की दुकान का ताला काट दो लाख से ज्यादा के सामान चोरी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,  सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र में छपरा-मशरक एस एच-90 किनारे महाराणा प्रताप चौंक के समीप पूर्वी पंचायत के पूर्व उप मुखिया अनिल ओझा की मोटर्स पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़कर रविवार की रात में अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपये मूल्य से ज्यादा की सम्पत्ति की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकान के संचालक अनिल ओझा के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया।

जिसके आधार पर मशरक थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। दुकानदार सह पूर्व उप मुखिया अनिल ओझा द्वारा बताया गया है कि प्रत्येक दिन की तरह रविवार की शाम भी वह अपनी दुकान बंद करके दक्षिण टोला स्थित अपने आवास पर सोने के लिए चले गए।इसी बीच रात में अज्ञात चोर दो लाख रुपये मूल्य से ज्यादा के कीमती मोटर पार्ट्स और गल्ला में रखा नकद प्रन्द्रह हजार की चोरी कर ली गई है।

चोरी की इस वारदात की जानकारी पीड़ित दुकानदार को सोमवार की सुबह में उस वक्त हुई जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे। दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला अज्ञात चोरों के द्वारा काट दिया गया है और दुकान से लाखों रुपये से ज्यादा की सामग्री चोरी कर ली गई है

यह भी पढे़

सीवान में हथुआ के ईट चिमनी मालिक की गोली मारकर हत्या

 विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने अपने शैक्षिक कार्य योजनाओं पर किया विचार-विमर्श

Balia: ब्राह्मण स्वयं सेवक महिला संघ ने धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जयंती

सीवान में हरिवंश जी ने पूछे कुछ सवाल, कब दिखायेंगे हम संजीदगी, उन सवालों के उत्तर सहेजने पर?

पतंजलि के पास मर्दाना ताकत बढ़ाने की कोई दवाई है या नहीं

मातृ दिवस पर युवा क्रांति रोटी बैंक ने छपरा जंक्शन परिसर में महिलाओं को सम्मानित किया

राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश का एकमा में गर्मजोशी से हुआ स्वागत

Leave a Reply

error: Content is protected !!