मोदी सरकार ने 2021-22 में धान के लिये MSP में किया इजाफा.

मोदी सरकार ने 2021-22 में धान के लिये MSP में किया इजाफा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

केंद्र सरकार ने धान पर अधिकतम समर्थन मूल्य (MSP) में 72 रुपये प्रति क्विटंल का इजाफा किया है। इससे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए धान की MSP बढ़कर 1,940 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष में धान की MSP 1,868 रुपये प्रति क्विंटल पर थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अधिकतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अन्य फैसले भी किए गए।

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि फसलों के अधिकतम समर्थन मूल्य में इजाफा किया जा रहा है और भविष्य में भी ऐसा किया जाएगा।

तोमर ने ट्वीट कर कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 7 वर्षों में लगातार कृषि के क्षेत्र में एक के बाद एक अनेक ऐसे निर्णय हुए जिससे किसान की आमदनी बढ़े, किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित हो, किसान के घर में खुशहाली आये और खेती फायदे का सौदा बने।”

उन्होंने कहा कि, ‘मोदी सरकार का, MSP को उत्पादन लागत के 1.5 गुना (अथवा उत्पादन लागत पर कम से कम 50% मुनाफा) के स्तर पर निर्धारित करने की दिशा में एक क्रान्तिकारी फैसला है।’

तोमर ने कहा कि पिछले वर्ष के 372.23 लाख मिट्रिक टन खरीद की तुलना में, अब तक लगभग 416.95 लाख मिट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद हुई है, जिससे लगभग 45.67 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।

उन्होंने कहा, ”रबी विपणन मौसम 2020-21 (6 जून 2021 तक) में गेहूं की खरीद के लिए किसानों को सीधे DBT के माध्यम से 82,347.39 करोड़ रूपए हस्तांतरित किए गए हैं।”

तोमर ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा है, ‘रबी विपणन मौसम 2020-21 (6 जून 2021 तक) में धान की खरीद के लिए किसानों को सीधे DBT के माध्यम से 1,53,515.20 करोड़ रूपए हस्तांतरित किये गए हैं।’

केद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट की बैठक के बाद महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धान के एमएसपी में 72 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गयी है और अब यह बढ़कर 1,940 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. इसके साथ ही खरीफ मौसम की अन्य फसलों के एमएसपी भी बढ़ाये गये हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बाजरा का एमएसपी 2,150 रुपये से बढ़ाकर 2,250 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया. प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सीजन 2021-22 के लिए खरीफ फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दे दी गयी है.

उन्होंने बताया कि अब रेलवे को 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम मुहैया कराया जायेगा, ताकि कम्युनिकेशन को बेहतर बनाया जा सके और रेल यात्रा और सुरक्षित हो सके. वर्तमान में ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग किया जाता है, स्पेक्ट्रम की उपलब्धता कम्युनिकेशन को और बेहतर बनाया जा सकेगा.

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि रेलवे में सिग्नल आधुनिकीकरण और 5जी स्पेक्ट्रम क्रियान्वयन पर अगले 5 साल में 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सीजन 2021-22 के लिए खरीफ फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दे दी गयी है.सरकार ने एमएसपी में बढ़ोतरी की है. तिल (452 रुपये प्रति क्विंटल और अरहर और उड़द (300 रुपये प्रति क्विंटल) की दर से खरीदा जायेगा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!