#मोतीहारी :- टीबी हारेगा देश जीतेगा” के तहत पुर्वी चम्पारण में जागरूकता अभियान शुरू ।

टीबी हारेगा देश जीतेगा” के तहत पुर्वी चम्पारण में जागरूकता अभियान शुरू ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

– टीबी दिवस को लेकर 12 मार्च से 27 मार्च तक महीने भर चलेगा जागरूकता अभियान ।

श्री नारद मीडिया, प्रतीक कु सिंह , मोतीहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार

देश में “टीबी हारेगा-देश जीतेगा” अभियान के तहत पुर्वी चम्पारण ज़िले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में केयर इंडिया के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुर्वी चम्पारण में टीबी जरूर हारेगा । यहाँ अन्य जिलों की अपेक्षा टीबी के मरीजों में काफी कमी आई है । पुर्वी चम्पारण के स्वास्थ्य केंद्रों, व सदर अस्पताल , टीबी अस्पताल में अच्छी इलाज वयस्था होने के कारण टीबी के मरीजों के मामलों में कमी आ रही है। इस प्रकार के मामलों में कमी के लिए जिले के सभी ब्लॉकों में जन जागरूकता अभियान को लेकर तैयारियां आरम्भ की जा चुकी है । साथ ही राज्य स्वास्थ्य समिति के पत्र के आलोक में सभी प्रखंड, प्राथमिक, अस्पताल के डॉक्टरों,नर्सों , ब्लॉक मैनेजरों,आशा फैसिलेटरो को इलाज के साथ साथ जन जागरूकता, चर्चा, एवम लोगों की सहभागिता के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं ।

जिसके तहत केयर इंडिया के सहयोग से नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिहारी के सभागार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों के बीच जागरूकता को लेकर हैंडबिल का वितरण किया गया । साथ ही आधुनिक उपकरणों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु
टीबी रोग के प्रति आगाह करते हुए इससे बचाव से संबंधित उपाय व उपचार के लिए उपलब्ध इंतजाम की जानकारी दी गयी।

इस दौरान स्थानीय प्रखण्ड की सीडीपीओ संध्या कुमारी, एमओआईसी श्रवण पासवान, एस टी एस नागेश्वर सिंह, बी ई ओ शाही तरीरि दास, आयुष डॉ – शिल्पी कुमारी, ख़ालिद अख्तर, डॉ विनय कुमार, डॉ एन डी सिंह , केयर इंडिया के बीएम रजनीश पाण्डे, आशुतोष कुमार,ए एन एम सुनिता कुमारी, डी एच् एम संध्या कुमारी, आशा फैसिलेटर लक्की दास, नाजिया, बच्ची देवी, बीमा पाठक, सहित प्रखंड के कई महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

जिले में टीबी को जड़ से मिटाने के लिए जन आंदोलन ।

संचारी रोग पदाधिकारी (यक्ष्मा) डॉ रंजीत रॉय ने बताया कि टीबी उन्मूलन में प्राइवेट डॉक्टरों का सहयोग अनिवार्य है। निजी चिकित्सकों के साथ संपर्क कर प्राइवेट सेक्टर के इलाजरत टीबी रोगियों का नोटिफिकेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन में प्राइवेट डॉक्टर भी  मरीजों को इलाज के साथ उनके कोर्स को पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि दो हफ्तों से ज्यादा की खांसी, खांसी में खून का आना, सीने में दर्द, बुखार, वजन  कम होने की शिकायत हो तो तत्काल बलगम की जांच कराएँ । जांच व उपचार बिल्कुल मुफ्त है।

निक्षय पोषण योजना बनी मददगार

टीबी मरीजों को इलाज के दौरान पोषण के लिए 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने वाली निक्षय पोषण योजना बड़ी मददगार साबित हुई है। नए मरीज मिलने के बाद उन्हें 500 रुपये प्रति माह सरकारी सहायता भी प्रदान की जा रही है। यह 500 रुपये पोषण युक्त भोजन के लिए दिया जा रहा है। टीबी मरीज को आठ महीने तक दवा चलती है। इस आठ महीने की अवधि तक प्रतिमाह पांच 500-500 रुपये दिए जाएंगे। योजना के तहत राशि सीधे बैंक खाते में भेजी  जाती  है।
केयर डिटीएल अभय कुमार, मनीष भारद्वाज
ने बताया टीबी संक्रमित मरीज़ों के इलाज में किसी भी तरह का कोई निजी खर्च वहन नहीं करना पड़ता है। दवा सहित अन्य जांच के लिए सरकारी स्तर पर सब कुछ उपलब्ध है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों व एसटीएस के माध्यम से खोजी अभियान में तेजी लाना बेहद ही जरूरी है। इससे टीबी के मरीजों की जल्द से जल्द पहचान की जा सकती है ।
यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक समय तक लगातार खांसी की शिकायत हो तो उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपने बलगम की जांच करा लेनी चाहिए। – बलगम के साथ खून आना या नहीं आना,
– शाम के समय बुखार आना,
– भूख कम लगना,
– शरीर का वजन कम होना,
– सीने में दर्द की शिकायत,
– रात में पसीना आना

टीबी संक्रमण की पुष्टि होने पर पूरे कोर्स की दवा रोगी को मुफ्त उपलब्ध करायी जाती है। जांच से इलाज की पूरी प्रक्रिया बिल्कूल नि:शुल्क है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!